- बदमाश है आदतन अपराधी जिसके विरुद्ध पूर्व से पंजीबद्ध है 40 से अधिक अपराध।
- बदमाश द्वारा एक महीने की अवधि में ही किए है 03 अपराध।
- आरोपी ने डकैती की योजना के लिये किया था बिना नंबर प्लेट की मोटर सायकल और तडतडीदार चाकू का इस्तेमाल
- बदमाश, अपने साथियों के साथ मिलकर एमआर 04 रोड के आस पास सुनसान स्थान पर देते थे घटना को अंजाम।
इंदौर शहर मे अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस कमिश्नर इंदौर द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशो के अनुक्रम मे कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना परदेशीपुरा व्दारा डकैती की योजना बनाते हुए बदमाशो की धरपकड की है ।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा दिनांक 06/10/25 को मुखबिर सूचना के आधार पर एमआर 04 रोड साँई मंदिर के पास से चार बदमाशो को डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किया गया था ।
आरोपी एमआर 04 रोड पर सुनसान स्थान पर मोटर सायकल से आने जाने वालो से मोटर सायकल, मोबाईल , नगदी व अन्य कीमती वस्तु लूटने के लिये साँई मंदिर के पास छुपकर योजना बना रहे थे जिन्हे पुलिस टीम के व्दारा घेराबंदी की गई थी, आरोपी बिना नंबर की मोटर सायकल से भागे तथा पुलिस से बचने के लिये नाले मे कूद गये जिनमें से 04 बदमाशों को पुलिस टीम व्दारा पीछा कर नाले से पकड़कर- आरोपी 1.आदर्श तिवारी, 2.राज वर्मा, 3.नागेश वाघ और 4. राकेश रायकवार की तलाश लेते उनके कब्जे से एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल तथा दो चाकू तडतडी वाले जप्त किये गये थे । लेकिन मुख्य सरगना आशीष पाल मौके से अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया था । जिसे दिनाँक 10/10/2025 को देर रात पंचवटी लसुडिया इंदौर से गिरफ्तार किया गया | आरोपी को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय में पेश किया गया है|
पूर्व में गिरफ्तार आरोपी –
(1) आदर्श तिवारी निवासी फिरोज गाँधी नगर इंदौर
(2) राज वर्मा निवासी शीलनाथ कैम्प इंदौर
(3) राकेश रायकवार निवासी नई जीवन की फेल इंदौर
(4) नागेश वाघ निवासी शिवाजी नगर इंदौर
वर्तमान में गिरफ्तार मुख्य आरोपी-
(5) आशीष पाल निवासी फिरोज गांधी नगर परदेशीपुरा इंदौर
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी परदेशीपुरा निरीक्षक आर.डी. कानवा, उपनिरीक्षक दीपक जामोद, प्रधान आरक्षक देवीसिंह मीणा, देवेन्द्र यादव, राजकुमार दुबे, आरक्षक जैवेन्द्र गुर्जर, जितेन्द्र राजपूत, विकास सिंह, दिनेश गोलाने, जितेन्द्र रावत, मोहर सिंह, सैनिक अश्नविन गायकवाड और सायबर सेल झोन 2 इंदौर के आरक्षक विनीत व प्रवीण की अहम भूमिका रही|