• नो पार्किंग, अवैध बस स्टैंड पर आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस की सख्त कार्यवाही।

 

इंदौर- शहर के यातायात को सुगम, सुरक्षित एवं सुखद बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

आज दिनांक को सयाजी होटल के पीछे सयाजी मुक्तिधाम रोड पर खड़ी अनाधिकृत संचालित बसों के विरुद्ध यातायात पुलिस एवं आरटीओ की संयुक्त मुहिम चलाई गई।  इस मुहिम में आरटीओ श्री प्रदीप शर्मा,  एसीपी ट्रैफिक श्री मनोज कुमार खत्री, सूबेदार सैयद काजिम हुसैन , आरटीओ सब इंस्पेक्टर जितेंद्र गुर्जर , ट्रैफिक की क्रेन सहित ट्रैफिक तथा आरटीओ अमले ने एक साथ संयुक्त आकस्मिक कार्यवाही कर 5 बसों को जप्त किया गया। पिछले दिनों सहायक पुलिस आयुक्त श्री मनोज कुमार खत्री के निर्देशन में सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी एवं उनकी टीम द्वारा नो पार्किंग जोन में खड़ी 5 बसों पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी किया गया था । इसके उपरांत भी कुछ बसें पुनः खड़ी हो गयी थी जिन्हें आज संयुक्त कार्यवाही कर जप्त किया गया।

 

उक्त कार्यवाही के दौरान क्रेन-सपोर्ट की सहायता से अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटाया गया तथा वहां उपस्थित वाहन चालकों को लाउडस्पीकर के माध्यम से अनाउंसमेंट कर हिदायत दी गई कि प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन खड़ा न करें।

यह क्षेत्र रिहायशी परिसर तथा मुख्य मार्ग से जुड़ा होने के कारण बार-बार अवरोध की स्थिति उत्पन्न होती थी। इसी को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा यह सख्त कदम उठाया गया।  “नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।

 

इंदौर ट्रैफिक पुलिस यह अपील करती है कि नो पार्किंग जोन में वाहन न खड़ा करें। सुगम, सुरक्षित यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content