· आरोपी राजस्थान में काट रहा था फरारी।
· आरोपी है आदतन अपराधी, जिस पर पूर्व में राजस्थान में पंजीबद्ध है 03 अपराध ।
इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।
क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा पूर्व में अपराध क्रमांक 172/25 में 23 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार किए गए थे जिसमें अग्रिम कार्यवाही करते क्राइम ब्रांच टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण एवं मुखबिर सूचना के आधार पर एक और आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अकरम से पूछताछ करते उसके द्वारा प्रकरण में संलिप्त होना स्वीकार किया है।
आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया उसके द्वारा अवैध लाभ अर्जित करने हेतु अवैध मादक पदार्थ सस्ते में खरीदकर महंगे दामों पर नशे के आदि लोगों को बिक्री करने का कार्य करना स्वीकार किया है। आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध पंजीबद्ध अपराध में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
आरोपी का नाम- अकरम खान निवासी निम्बाहेड़ा राजस्थान
आरोपी आदतन अपराधी है, जिस पर पूर्व में भी राजस्थान में 03 अपराध पंजीबद्ध है।