• गरबा करते समय युवक को हुआ अचानक सीने मे दर्द, शक्ति मोबाइल ने समय पर अस्पताल पहुचाकर बचाई उसकी जान, साथ ही एक घायल महिला को पहुचाया सकुशल घर।

 

  • गरबा पंडाल के पास से शराब के नशे में धुत 3 संदिग्धों को गाड़ी सहित पकड़कर, की धारा 185 के तहत कार्यवाही ।

 

  • गरबा पंडाल से गुम 01 नाबालिक बालक को, टीम ने सकुशल उसके परिजनों से मिलाया।

 

इंदौर- शहर में महिला संबंधी अपराधो पर नियंत्रण तथा नवरात्री पर्व के दौरान गरबा पंडालों व विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में महिलाओ की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए  भक्ति स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस आयुक्त इंदौर नगरीय श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा शहर के सभी थाना क्षेत्रों में महिला पुलिस बल सहित 13 शक्ति मोबाइल संचालित की जा रही है। जो नवरात्री पर्व के दौरान प्रतिदिन गरबा पांडाल आदि विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के आसपास लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं।

 

इसी तारतम्य में शक्ति मोबाइल PCR 10  द्वारा तत्परता एवं संवदेनशीलता के साथ कार्यवाही करते हुए,  अभ्युदय गरबा मंडल नौ ग्रह मंदिर के पास त्रिवेणी कॉलोनी गरबा पंडाल में अचानक एक लड़का राकेश सोनी गरबे में प्रस्तुति देते समय अचानक सीने में दर्द होने से गिर गयाI  जिस पर पुलिस टीम द्वारा राकेश सोनी को तत्काल सुयोग हॉस्पिटल ले कर गये, इलाज उपरांत रिपोर्ट नॉर्मल आने पर वापस घर छोड़ा गया I पुलिस टीम की त्वरीत कार्यवाही से व्यक्ति को समय पर उपचार दिलाकर जान बचाई गईI

 

इसी तरह शक्ति मोबाइल PCR 6 को भ्रमण के दौरान स्टार चौराहा के पास एक महिला मिली जो गरबा पंडाल से गरबा खेलने के पश्चात अपने घर जा रही थी तभी रास्ते में एक संदिग्ध ऑटो चालक के द्वारा पीड़िता को टक्कर मार दी जिससे पीड़िता के पैर में चोट आई थी।  पुलिस टीम द्वारा पीड़िता को इलाज करवाकर पीड़िता को सुरक्षित निवास स्थान पर छोड़ा गया।

 

इसी प्रकार शक्ति मोबाइल PCR 6 द्वारा क्षेत्र मे भ्रमण करते हुए आद्यशक्ति गरबा पंडाल के पास संदिग्धों व असामाजिक तत्वों की चेकिंग करते हुए एक संदिग्ध दिखा, जिसको चेक करने पर अत्यधिक नशे में था और वाहन भी चला रहा था। तथा PCR 4  के द्वारा गेदेंश्वर मंदिर के पास से दो संदिग्धों को चेक कर शराब पीये हुए मिले। पुलिस टीम द्वारा तीनों संदिग्धों पर धारा 185 के तहत कार्यवाही कर 03 दुपहिया वाहन जप्त किये गये है।

 

शक्ति मोबाइल पुलिस टीमों द्वारा तत्परता एवं संवदेनशीलता से कार्यवाही करते हुए PCR 3 द्वारा VIP परस्पर इंदौर स्थित महापंडाल से नाबालिक बालक को गुम होने की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए नाबालिक बालक को ढूंढकर, तस्दीक उपरांत सकुशल उसकी माता पिता के सुपुर्द किया गया।

 

ऐसी भीड़ में गुम अपने मासूम बच्चे को पाकर, परिजनों ने त्वरित कार्यवाही के लिए पुलिस टीम को धन्यवाद दिया गया। सभी ने इंदौर पुलिस की शक्ति मोबाइल की कार्यवाही की सराहना की।

keyboard_arrow_up
Skip to content