- महिला आरक्षक से लेकर सूबेदार तक, टीमवर्क से पकड़ा नशे में धुत बस चालक को
- अत्यधिक शराब के नशे में धुत होकर बस चला रहा था चालक
इंदौर – शहर में सुगम सुरक्षित व सुखद यातायात हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में पुलिस द्वारा लगातार यातायात प्रबंधन का कार्य एवं नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार समझाईश के साथ सख्त कार्यवाही भी की जा रही है।
कल दिनांक 30.09.25 को रात्रि 8 बजे के लगभग बापट चौराहे से मारुति नगर कट पर एक स्टाफ बस पहुंची। ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षक 4655 बुलबुल ने बस चालक को रोकने का इशारा किया, किंतु चालक ने वाहन नहीं रोका और बस को जबरन नो एंट्री क्षेत्र मारुति नगर मार्ग पर प्रवेश करा दिया।
महिला आरक्षक ने तत्काल मोबाइल से अगले प्वाइंट मारुति नगर चौराहा पर ड्यूटी पर तैनात उ नि. सुरेश गौर को सूचना दी। उ नि. गौर द्वारा बस को रोकने का प्रयास किया गया, परंतु चालक नहीं रुका। इसके उपरांत उ नि. गौर द्वारा वायरलेस सेट के माध्यम से एक्सिस बैंक तिराहे पर ड्यूटी कर रहे सूबेदार अरुण सिंह को जानकारी दी गई।
सूबेदार अरुण सिंह एवं उनके साथ लगे आरक्षक 4430 विष्णु सिंह ने तत्परता दिखाते हुए बैरिकेड लगाकर बस को रोका। बस चालक को केबिन से उतारा गया, तो उसके मुंह से शराब की तेज गंध आ रही थी। इसी दौरान यातायात एसीपी श्री जगदीश पाटिल भी मौके पर पहुंचे, जिन्हें स्थिति से अवगत कराया गया।
हीरानगर थाने की बीट को सूचना दी गई और मौके पर बुलाकर ब्रिथ एनालाइजर से जांच कराई गई, जिसमें चालक 162.5 mg/100ml शराब के नशे में पाया गया। तत्काल बस को जप्त कर चालानी कार्यवाही की गई एवं बस को हीरानगर थाने में खड़ा कराया गया।
यातायात पुलिस की अपील
वाहन चालकों से अपील है कि शराब पीकर वाहन न चलाएँ। यह न केवल आपके जीवन के लिए बल्कि सड़क पर अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा है। यातायात पुलिस द्वारा इस प्रकार की सख्त कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।