• ठग गैंग का है ये तीसरा आरोपी आया क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में

 

  • फरियादी के साथ हुई थी लगभग 60 लाख रू की ऑनलाइन ठगी।

 

  • फरियादी को झूठे विश्वास में लेने हेतु, शुरू में दिया छोटा मुनाफा एवं बाद में अधिक राशि इन्वेस्ट करवाकर की ऑनलाइन ठगी।

 

  • फरियादी के द्वारा Ncrp portal 1930 पर की गई थी शिकायत दर्ज।

 

  • क्राईम ब्रांच के द्वारा आरोपी गैंग के 40 से अधिक बैंक खातों में लाखों रूपये की राशि को किया गया है फ्रीज।

 

  • क्राईम ब्रांच के द्वारा पूर्व में हरियाणा एवं महाराष्ट्र राज्य से दो शातिर ठग आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है।

 

इंदौर कमिश्नरेट में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये ऑनलाइन ठगी करने वाले की पहचान कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड़ करने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में ऑनलाइन ठगी की शिकायतों में क्राइम ब्रांच इंदौर की स्पेशल टीम को लगाया गया था।

इसी अनुक्रम में इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा संचालित NCRP पोर्टल पर इंदौर निवासी फरियादी  द्वारा उनके साथ हुई टेलीग्राम टास्क के माध्यम से इन्वेस्टमेंट ठगी के संबंध में शिकायत की थी ।

 

पुलिस कार्यवाही –

क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस टीम के द्वारा अपराध  पंजीबद्ध करके प्रकरण में फरार आरोपियो की धरपकड़ करने हेतु कार्यवाही लगातार की जा रही है।

उक्त गैंग का तीसरा आरोपी हरियाणा राज्य में डिजिटल अरेस्ट के केस में बंद था। प्रोडक्शन वारंट जारी किए गए थे। प्रकरण में तीसरे आरोपी गुरदीप बुरा निवासी हरियाणा” को टीम ने गिरफ्त में लिया गया है। जिससे विधिवत प्रारंभिक पूछताछ करने पर बताया कि ठग गैंग के द्वारा देशभर में सैकड़ों लोगों को इसी तरह से ऑनलाइन ठगना कबूला है, प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही सहित गैंग के अन्य सदस्यों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

प्रकरण में पूर्व में हरियाणा राज्य से शातिर ठग आरोपी (1). मंदीप  निवासी हिसार हरियाणा एवं  (2) सिध्देश्वर खांडभराड़ निवासी महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content