- फ्लैग मार्च के जरिए पुलिस ने लोगो के बीच पहुँच दिया, शांति और उत्साह से त्यौहार मनाने का संदेश ।
इंदौर शहर मे आगामी त्योहारों में शांति व्यवस्था बनाये रखने एंव अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गए हैं।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में दिनांक 26.09.25 को देर रात्रि में थाना रावजी बाजार क्षेत्र में आगामी त्योहारों में शांति सुनिश्चित करने एवं महिला संबंधी सुरक्षा को लेकर कटकट पूरा मस्जिद, लाल मंदिर, कुमावत पूरा, गाड़ी अड्डा, हाथीपाला, कलाल कुई मस्जिद, पॉगनिस पागा, सोनकर धर्मशाला, जबरन कालोनी तथा प्रकाश का बगीचा क्षेत्र में एरिया डॉमिनेशन कर फ्लैग मार्च किया गया।
उक्त फ्लैग मार्च में 107 BN RAF के साथ एसीपी जूनी इंदौर श्री विजय चौधरी, डीसी श्री बृजमोहन राठौर, एसी श्री अक्षय यादव एवं थाना प्रभारी रावजी बाजार ने बल के साथ क्षेत्र में पैदल मार्च कर, लोगो को शांति और उत्साह से त्यौहार मनाने का संदेश दिया।