• सुव्यवस्थित यातायात व नो एंट्री के संबंध में आएं महत्वपूर्ण सुझाव

 

आज दिनांक 24 सितंबर 2025 को एसोसिएशन ऑफ़ पार्सल ट्रांसपोर्ट एंड फ्लिट ओनर्स एवं ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (इकाई मध्य प्रदेश)  और यातायात विभाग इंदौर के संयुक्त प्रयास से नो एंट्री के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण मीटिंग आयोजित की गई। इस मीटिंग में डी.सी.पी श्री आनंद कलादगि (जोन 4) एवं प्रभारी यातायात इंदौर शहर, एडिशनल डी.सी.पी श्री संतोष कुमार कौल, ए.सी.पी सुश्री सुप्रिया चौधरी (यातायात जोन 4) उपस्थित हुए।

 

मीटिंग में नो एंट्री के संदर्भ में एवं शहर का यातायात व्यवस्था के लिए संस्था द्वारा कुछ महत्वपूर्ण बिंदु प्रस्तुत किए गए :-

 

नो इंट्री के सन्दर्भ मे सुझाव दिए गए

 

  1. पालदा से नवलखा होते हुए अग्रसेन चौराहा मार्ग पर येलो लाइन: मुख्य मार्ग पर येलो लाइन का निर्धारण किया जाए, जिससे भारवाहक वाहन कतारबद्ध चलें।
  2. अतिक्रमण हटाना: पालदा से अग्रसेन चौराहे तक लोहा मंडी क्षेत्र में स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण को अविलंब दूर किया जाए।
  3. नो एंट्री समय में बदलाव: नो एंट्री का सुबह का समय बढ़ाकर आठ बजे किया जाए, ताकि रात्रि में लोडिंग वाले ट्रकों को निकलने में सुविधा हो।
  4. समन्वय और नियमित बैठकें: प्रशासन, व्यावसायिक संस्थाओं और ट्रांसपोर्टर्स के बीच नियमित बैठकें आयोजित की जाएं, जिससे नगर सुरक्षा समिति में उपयुक्त समन्वय हो।
  5. शहर के प्रमुख व्यावसायिक केंद्रों के लिए कार्य योजना: लोहा मंडी, छावनी, अनाज मंडी, पालदा, ट्रांसपोर्ट नगर, देवास नाका, सांवेर रोड, पोलो ग्राउंड, लकड़ी मंडी, चोइथराम सब्जी मंडी जैसे केंद्रों तक भार वाहक वाहनों का संचालन अनवरत जारी रखने के लिए कार्य योजना बनाई जाए।
  6. ट्रक पार्किंग की व्यवस्था :- तीन इमली चौराहे के पास पीपीपी मॉडल के अंतर्गत एक ट्रक पार्किंग उपलब्ध कराई जानी चाहिए।
  7. ट्रकों की आवाजही राऊ से इंदौर सब्जी मंडी एवं ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ जो भारवाहक वाहनों का मार्ग प्रतिबंधित किया गया हैं उसे पूर्व की व्यवस्था के अनुरूप आवागमन वापस लागु किया जाये।

 

डी.सी.पी श्री आनंद कलादगि ने सभी सुझाओं को गंभीरता से सुना एवं यथासंभव कार्यवाही का पूर्ण आश्वासन दिया एवं ए.सी.पी. सुश्री सुप्रिया चौधरी  ने ट्रांसपोर्ट बन्धुओं को

  • ड्राइवर को शिक्षित करने, गाड़ी के फिटनेस एवं यातायात के नियमों को सुनिश्चित करने के लिए कहा गया, जिससे शहरी यातायात मे सुधार हो।
  • समय समय पर ड्राइवर्स का नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण करवाएं।
  • सभी ड्राइवर को शासन प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों के संबंध में भली भाती अवगत करवाये
  • वाहन चलाते समय तेज गति एवं लापरवाही नहीं बरते, शराब पीकर वाहन न चलाये
  • ड्राइवर का चरित्र सत्यापन अनिवार्य रूप से करवाये।
  • नो पार्किंग क्षेत्र में या सड़क पर अव्यवस्थित रूप से वाहन नहीं खड़ा करें।
  • वाहन चलाने से पहले वाहन का अच्छी तरह निरीक्षण कर ले की कोई मैकेनिकल समस्या तो नही है।
  • वाहन पर क्षमता से अधिक लोड नहीं भरे, कई बार इस तरह की गलती से वाहन असंतुलित होता है और सड़क हादसे होते हैं।
  • शहर में प्रवेश करने से पहले वाहन चालक से संपर्क करें और उसे प्रतिबंधित मार्गो व नो एंट्री के समय के बारे में भी जानकारी देवें।

 

इस मीटिंग में संस्था अध्यक्ष श्री राकेश जी तिवारी, श्री विजय जी कालरा पूर्व उपाध्यक्ष (ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस), श्री कपिल जी शर्मा (सचिव), श्री अमरजीत सिंह जी बग्गा (अध्यक्ष-ITOTA), श्री त्रिभुवन लड्डा जी, श्री गोविन्द रुपानी जी, श्री दामोदर गुप्ता जी, श्री कमल थारवानी जी, श्री शांतिलाल बाकलीवाल जी, श्री रतनलाल अजमेरा जी, श्री अभिषेक महेश्वरी जी, श्री मोहित पारीक जी एवं संस्था के सैकड़ों ट्रांसपोर्ट जन उपस्थित थे।

 

 

keyboard_arrow_up
Skip to content