- दिशा-निर्देशो से अवगत करा कर, नियमो का पालन करने की दी समझाईश।
इंदौर – शहर में सुगम सुरक्षित व सुखद यातायात हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।
आज दिनांक 24 सितंबर 2025 को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात श्री नरेश बाबू अन्नोटिया, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात (जोन 5) श्री जगदीश पाटील की उपस्थिति में यातायात पुलिस ने देवासनाका ट्रक ऑपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन व अन्य गुड्स केरियर के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक ली।
यातायात के अधिकारियों द्वारा भारी वाहनों के लिए प्रतिबंधित मार्गो के सम्बंध में दिए गए दिशा निर्देशो का पालन करने की हिदायत दी कि, भारी वाहनों के चालक द्वारा यातायात नियमो का और प्रशासन के निर्देशों का शत प्रतिशत पालन किया जाएं, नशे में वाहन न चलाये। वाहन चालक द्वारा नियमो का उल्लंघन करने पर यातायात पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही भी की जाएगी।
बैठक में देवास नाका ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से छतर सिंह भाटी, ओपी शर्मा, किशन मारवाड़, आशीष दुबे, राजेश सिंह चंदेल (देवनारायण ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन उपाध्यक्ष), आनंद सिंह (आनंद गुड कैरियर), रमेश वर्मा, प्रवीण सिंह राजपूत, भरत शर्मा सम्मिलित थे।