◆ नाबालिक बालिका है साउथ कोरियन किड्स व यूथ स्टार्स की फैन, जिनको सोशल मीडिया पर देखकर ही जाना चाह रही थी दक्षिण कोरिया।
◆ माता-पिता से नाराज होकर घर वालों को बिना बताए आ गई थी इंदौर के सरवटे बस स्टैंड।
इंदौर शहर में अपहर्ता/गुमशुदा के प्रकरणो में तत्काल विधिसम्मत कार्यवाही करने के लिए, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इन्दौर कमिश्नररेट पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली श्री संजू काम्बले द्वारा कार्य योजना तैयार कर उसके अनुरुप कार्य किया। इसी तारम्य मे थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली व पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र मे सरवटे बस स्टेण्ड से चलने वाली बसो के ड्रायवर, कंडक्टर, क्लीनर, आटो रिक्शा चालक, सिटी बैन चालको एवं थाना क्षेत्र की सभी होटल, लाँज , धर्मशाला के संचालको की समय-समय पर मीटिंग आयोजित कर किसी भी घटना एवं थाना क्षेत्र में कोई भी नाबालिग बालक/बालिका संदिग्ध रुप से अकेले घूमते फिरते एवं किसी संदिग्ध व्यक्ति के द्धारा उक्त बालक/बालिका को लाते अथवा ले जाते हुए दिखाई पडता है या होटल मे रहना पाया जाता है, तो उसकी सूचना तत्काल थाना छोटी ग्वालटोली पर सूचित करने हेतु निर्देशित और जागरूक किया गया था ।
दिनांक 19.09.2025 को एक बस चालक द्वारा थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली को जरिये टेलीफोन सूचित किया था, 12-13 साल की एक नाबालिक बालिका सरवटे बस स्टेण्ड पर अकेले घूमते फिरते हुए काफी परेशान दिखाई दे रहीं है । सूचना पर थाना प्रभारी पुलिस टीम को तत्काल सूचनाकर्ता के बताये स्थान पर भेजा गया, जिनके द्वारा बस चालक व उक्त नाबालिग बालिका को लेकर थाना लाया गया । गुम शुदा ने बताया है कि अपने मां-बाप को बिना बताए इंदौर आई है और वह इंदौर से बाहरदूर साउथ कोरिया नौकरी के लिए जाना चाहती है। पुलिस टीम द्वारा नाबालिक बालिका के परिवार वालों को पता करने एवं सुरक्षित घर पहुंचाने हेतु नाबालिक बालिका जो कि खरगोन जिले का होना बता रहीं थी, खरगोन जिले के समस्त थाने पर पता किया गया लेकिन कोई एफ आई आर दर्ज न होने पर नाबालिक बालिका को विश्वास में लेकर पता कर नाबालिक बालिका के द्वारा बताया गया कि वह अपने परिवार के साथ एक महीने पहले ही महू रहने आई है , तब महू थाने पर बात कर जानकारी ली गई तो पता चला कि उक्त बालिका जो पता बता रही हैं वह बड़गोंडा थाना मै आता है। बाद बड़गोंडा थाने पर संपर्क कर पाया कि इस प्रकार की गुमशुदगी दर्ज नहीं हुई है बाद पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र के माध्यम से पीड़िता बालिका के परिजन का पता लगाया गया एवं पीड़िता नाबालिक बालिका को उसके परिजन को सकुशल सुपुर्द किया गया।
उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक संजू काम्बले थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली व उनकी टीम के उनि ब्रह्म दत्त भारती,प्रआर 1500 लोकेश गाथे, प्रआर 4868 जयवीर सिंह व महिला आर 4198 शिवकुमार की अहम भूमिका रही है ।