• आमजन की सुविधाओं हेतु यातायात पुलिस को सहयोग करने का दिया आश्वासन।

 

इंदौर शहर के यातायात को सुगम, सुरक्षित  व सुखद बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है।

इसी कड़ी में आज दिनाँक 19.09.25 नगरीय क्षेत्र के यातायात जोन 02 अंतर्गत  बंगाली चौराहा कनाडिया रोड व्यापारी संघ तथा स्थानीय जनप्रतिनिधिगणों के साथ एसीपी ट्रैफिक श्री मनोज खत्री व टीम द्वारा एक बैठक  बंगाली चौराहे के आसपास की यातायात व्यवस्था के संबंध में की गई।

बैठक उपरांत सभी ने पैदल भ्रमण कर आसपास की व्यवस्था देखी और इसमें व्यापारियों से अपना सामान रोड पर न रखने तथा छोटा राजवाड़ा से बंगाली चौराहा के बीच खुले हुए डिवाइडरों को व्यवस्थित करने तथा आवश्यकता अनुसार ही केवल खुला मार्ग छोड़ने हेतु चर्चा की गई और स्वयं व ग्राहकों के वाहनों को  व्यस्थित पार्किंग करने के संबंध में समझाईश दी गई।

इस चर्चा में सभी ने सुव्यवस्थित यातायात हेतु सभी निर्देशों का पालन कर यातायात पुलिस का सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content