• जैन समाज द्वारा किया पुलिसकर्मियों का सम्मान

इंदौर – दिनांक 08.09.25 को आरोपी अरविंद जैन द्वारा जैन समाज के महाराज जी के विरु‌द्ध आपत्ति जनक एवं अभद्र भाषा का प्रयोग किया था, साथ ही उक्त पोस्ट को हटाने का बोलने पर अरविन्द जैन ने धमकाते हुए पच्चीस हजार रूपये की अवैध मांग भी की थी।  जिस पर आरोपी अरविंद जैन के विरुद्ध  अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

 

उक्त संवेदनशील मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तुरंत ही आरोपी की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम गठित कर निर्देश दिए थे।  टीम द्वारा उच्च तकनीकी व मुखबिर तंत्र  की जानकारी के आधार पर अथक प्रयास कर आरोपी अरविंद जैन की गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया था।

जिस पर संपूर्ण जैन समाज द्वारा इंदौर पुलिस की इस कार्यवाही की सराहना करते हुए आज दिगंबर जैन मंदिर परदेशीपुरा में  इंदौर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यवाही करने वाली टीम का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर जैन समाज के अरविंद जैन,  आनंद गोदा, स्वप्निल कोठारी एवं और अन्य गणमान्य नागरिकगण भी उपस्थित रहे।

 

पुलिस टीम – एसीपी खजराना कुंदन मंडलोई निरी. मनीष लोधा , एसआई सुरेन्द्र मींज,  प्र.आर. रोशन यादव, भोला यादव, प्र.आर. मुजफ्फर , प्र.आर. अंबिका पटेल को जैन समाज द्वारा सम्मानित किया गया।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content