- आरोपी के कब्जे से कुल 9 अवैध देशी पिस्टल तथा 15 खाली मैग्जीन बरामद
- आरोपी है शातिर फायर आर्म्स तस्कर जिसके विरुद्ध पूर्व में भी पंजीबद्ध अवैध हथियार तस्करी के कई अपराध।
- आरोपी, खरगोन से हथियार लाकर जा रहा था भिंड में डिलीवरी देनें।
- आरोपी कर रहा था बस का इंतजार कि, लसूड़िया पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर, देवास नाका से धरदबोचा।
इंदौर- शहर में अपराधों पर नियत्रंण हेतु अवैध फायर आर्म्स की गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (का./व्य.) इंदौर श्री अमित सिंह द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री अमरेन्द्र सिंह व सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर श्री आदित्य पटले के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा अवैध फायर आर्म्स की तस्करी करने वाले आरोपी को 09 देशी पिस्टल व 15 मैग्जीन के साथ पकड़ने में सफलता मिलीं है।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी द्वारा एक विशेष टीम का गठन कर लगाया गया था। टीम को को दिनांक 11/09/2025 को रात्रि में मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बदमाश खरगोन क्षेत्र से बड़ी मात्रा में अवैध हथियार लेकर तस्करी के लिए आ रहा है और वह देवास नाका से बस पकड़कर उपरोक्त अवैध हथियार ग्वालियर तरफ डिलीवरी करने के लिए जाएगा । प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा आरोपी कमल सिंह ठाकुर को इंदौर के देवास नाका से पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से कुल 9 अवैध देशी पिस्टल तथा 15 खाली मैगजीन जप्त कर, आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना लसूड़िया पर अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड लिया गया है जिससे अवैध हथियार के स्त्रोत व नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है। प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम:- उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक तारेश कुमार सोनी, उप निरीक्षक संजय बिश्नोई, प्रधान आरक्षक रविन्द्र सिंह कुशवाह, प्रधान आरक्षक अजय प्रजापति, प्रधान आरक्षक प्रणीत भदोरिया, आरक्षक आकाश, रामकुमार, आनंद, दिनेश, हेमराज की सराहनीय व महत्वपूर्ण भूमिका रही