इंदौर शहर के यातायात को सुगम, सुरक्षित व सुखद बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी प्रयास किये जा रहे है।
इसी कड़ी में आज दिनाँक को बिरला ओपन माइंड सीबीएसई इंटरनेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर यातायात के एसीपी श्री मनोज कुमार खत्री के द्वारा विशेष ट्रैफिक अवेयरनेस एवं ट्रैफिक एजुकेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ स्कूल वाहनों के चालक-परिचालक, शिक्षकों एवं स्टाफ, यातायात प्रधान आरक्षक दीपेंद्र मेहरा ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम के अंतर्गत सभी को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई तथा शासन की “राहवीर योजना” के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया गया। कार्यक्रम में एसीपी ट्रैफिक श्री मनोज कुमार खत्री द्वारा सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पाॅवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण, उनसे बचाव के उपाय, एवं सड़क पर घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर इलाज प्रारंभ करवाने की जिम्मेदारी के महत्व पर जागरूक किया।
एसीपी श्री खत्री ने बच्चों को यातायात संकेतों, सड़क पर सुरक्षित चलने की आदतों एवं हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग के महत्व पर जोर दिया।
राहवीर योजना की आवश्यकता और इससे आम नागरिकों को मिलने वाली सहायता के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने ट्रैफिक पुलिस के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की और भविष्य में ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने का संकल्प लिया।कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में यातायात नियमों का पालन और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना रहा।