- बदमाश की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर इंदौर द्वारा आरोपी को किया गया था 06 माह के लिए जिला बदर।
- बदमाश के विरुद्ध अड़ीबाजी, अवैध वसूली, नकबजनी, अवैध शराब, मारपीट, चोरी आदि विभिन्न धाराओं के पंजीबद्ध हैं लगभग 21 अपराध।
इंदौर – शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु इंदौर कमिश्नरेट में सक्रिय बदमाश एवं आरोपियों पर कड़ी नजर रख उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-4 इंदौर श्री आनंद कलादगी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन -4 श्री दिशेष अग्रवाल एवं सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग जूनी इंदौर श्री विजय चौधरी द्वारा क्षेत्र में सक्रिय गुंडे बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश पर पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कुख्यात बदमाश मोरा उर्फ मोरध्वज को जिला बदर अवधि का उल्लंघन करते थाना क्षेत्र से पकड़ा है।
क्षेत्र में गुंडे बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रखी जा रही कड़ी निगरानी के दौरान पुलिस थाना भंवरकुआं की टीम को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि क्षेत्र का कुख्यात जिलाबदर बदमाश मोरा उर्फ मोरध्वज जिलाबदर अवधि का उल्लंघन करते हुए क्षेत्र में घूम रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर बदमाश को पकड़ा। जिस ने पूछताछ पर अपना नाम मोरा उर्फ मोरध्वज ठाकुर निवासी झुग्गी झोपड़ी प्रोफेसर कॉलोनी इंदौर बताया। आरोपी क्षेत्र का शातिर बदमाश हैं जिसके विरुद्ध थाना भंवरकुआं और इंदौर शहर के विभिन्न थानों पर अड़ीबाजी, अवैध वसूली, नकबजनी, अवैध शराब, मारपीट, चोरी आदि विभिन्न धाराओं के लगभग 21 अपराध पंजीबद्ध हैं।
कुख्यात बदमाश मोरा उर्फ मोरध्वज की इन्हीं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में जिलाबदर के लिए प्रतिवेदन श्रीमान पुलिस कमिश्नर इंदौर को प्रस्तुत किया गया था, जिस पर विचार उपरांत पुलिस कमिश्नर द्वारा आरोपी को 06 माह के लिए इंदौर जिले की राजस्व सीमा से जिला बदर किया गया था।
आरोपी उक्त अवधि का उल्लंघन करते हुए क्षेत्र में घूम रहा था जिसे पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस द्वारा आरोपी मोरा उर्फ मोरध्वज के विरुद्ध जिला बदर के उल्लंघन करने से अपराध धारा 14 राज्य सुरक्षा अधिनियम का दर्ज कर जेल दाखिल कराया गया है ।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी भंवरकुआं व टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।