- पुलिस द्वारा चलाए गए ऑपरेशन क्लीन से हॉटस्पॉट भ्रमण के दौरान पुलिस की तत्परता से बड़ा विवाद होने से रुका
- पारिवारिक मामले को सुलझाने को लेकर हो गया था आपस में विवाद
- जहां झगड़ा थे वही हाथों में तख्तिया लेकर मांगी माफी
इंदौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा दिनांक 31.08.25 को आनंदवन स्कीम न 140 स्थित चौपाटी पर झगड़ा करने वालो के विरुद्ध सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही की गई है।
घटना का संक्षिप्त विवरण – जितेन्द्र मालवीय नि. विनोबा नगर की बेटी के रिश्ते संबंध में बात पालदा निवासी अभय ठाकुर से चल रही थी और और इसी बीच दिनांक 31.08.25 को दोनों पक्षों ने स्कीम नंबर 140 पर मिलकर बात करने की सहमति जताई दोनों पक्ष स्कीम नंबर 140 चौपाटी के सामने लेकर चर्चा कर रहे थे चर्चा के दौरान दोनों पक्षों में आपसी विवाद हो गया और एक दूसरे से लात घूंसो से एवं डंडे से मारपीट करने लगे जिससे आसपास का माहौल खराब हुआ और जनता भी एकत्रित हो गई। तिलक नगर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल मौके पर पहुंच कर झगड़ा शांत कराया और गंभीर घटना घटित होने से रोका और सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर दोनों पक्षो पर अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया जिनको न्यायालय पेश किया जाएगा।
पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही से जहां आरोपीगण ने झगडा किया था वही हाथों में तख्तिया लेकर संपूर्ण इंदौर शहर से अपनी गलती के लिए मांगी माफी मांगी और आरोपियों ने आइंदा इस तरह की गलती नहीं होने का आश्वासन दिया।
पुलिस की कार्यवाही से आरोपियों के विरुद्ध न केवल दंडात्मक कार्रवाई हुई बल्कि आरोपियों को अपनी गलती पर आत्म ग्लानि भी हुई ।
गिरफ्तार आरोपी
एक पक्ष – शानू उर्फ अभिषेक मालवीय, शुभम मालवीय, पवन मालवीय,जितेंद्र मालवीय
दूसरे पक्ष – अभय ठाकुर, देवेंद्र, एवं राहुल वर्मा
पुलिस टीम – उक्त कार्यवाही में निरी. मनीष लोधा, स उ नि धर्मेन्द्र बघेल , प्र आर अखिलेश मिश्रा, प्र.आर. रोशन यादव, भोला यादव, एवं अंबिका पटेल, प्र आर मुजफर, आर विनोद, आर अनुदीप, आर नवीन , सैनिक आनद की भूमिका सराहनीय रही।