- अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों के विरुद्ध इंदौर पुलिस का कड़ा प्रहार…
- आरोपिया के कब्जे से लगभग करीब 516 ग्राम (लगभग आधा किलो) अवैध मादक पदार्थ “ब्राउन शुगर” (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 1 करोड़ रुपए) एवं नगदी 48 लाख 50 हजार रुपये ,इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा आदि जप्त ।
- आरोपिया से मिले रुपये को गिनने के लिए पुलिस को लगाना पड़ी नोट गिनने की मशीन
- आरोपिया ने घर से ही मादक पदार्थ को इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा से तोलकर, टोकन बनाकर बेचना किया है स्वीकार ।
- आरोपिया ने पूछताछ में सस्ते दामों पर ड्रग्स खरीदकर, इंदौर शहर में नशे के आदि लोगों को अधिक दामों पर बेचने का कार्य करना स्वीकारा।
- आरोपिया सीमा पूर्व में भी लगभग एक दर्ज़न अपराध में हो चुकी है बंद ।
इंदौर – शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा इंदौर कमिश्नरेट पुलिस को दिए गए हैं।। उक्त निर्देशों के तारतम्य में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा क्राइम ब्रांच इंदौर को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी व गतिविधियों पर अंकुश के लिए कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ।
इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच द्वारा दिनांक 29.07.2025 को आरोपी रवि काला निवासी पंढरीनाथ को 11.78 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ़्तार किया गया था जिसने उक्त अवैध मादक पदार्थ सीमा नाथ निवासी द्वारकापुरी से लेना बताया था।। उक्त जानकारी पर पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर कार्यवाही कर रही थी, इसी दौरान कल दिनांक 24.08.2025 को सूचना मिली कि ब्राउन शुगर के प्रकरण में फ़रार आरोपीया ड्रग तस्कर सीमा नाथ अपने नाथ मोहल्ला अहीरखेड़ी स्थित घर पर है। जिस परथाना क्राइम द्वारा 3 अलग अलग टीम बनाकर महिला बल के साथ आरोपिया सीमा नाथ के घर पर सूझबूझ के साथ दबिश दी तो सीमा नाथ घर पर मिली । जिससे महिला बल के समक्ष पूछताछ करते इंदौर शहर के रवि काला के साथ मिलकर ब्राउन शुगर अवैध मादक पदार्थ बेचना स्वीकार किया ।
अवैध मादक पदार्थ के संबंध में आरोपिया से हिकमत अमली से पूछताछ करते पिछले कई समय से अवैध मादक पदार्थ की खरीदी बिक्री करना एवं अवैध मादक पदार्थ अपने घर में रखा होना बताने पर क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा घर की विधिवत तलाशी ली गई तो आरोपिया के घर से करीब 516 ग्राम (लगभग आधा किलो) अवैध मादक पदार्थ “ब्राउन शुगर” (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 1 करोड़ रुपए) एवं 48 लाख 50 हजार नगद मिले जो उक्त रुपये अवैध मादक पदार्थों की खरीदी बिक्री से प्राप्त करना बताया जिसे विधिवत जप्त किया गया ।
आरोपिया से मिले रुपये को गिनने के लिए पुलिस टीम ने नोट गिनने की मशीन लगा गिनती की गई।
आरोपिया ने पूछताछ में सस्ते दामों पर ड्रग्स खरीदकर, इंदौर शहर में नशे के आदि लोगों को अधिक दामों पर बेचने का कार्य करना स्वीकारा है और घर से ही मादक पदार्थ को इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा से तोलकर, टोकन बनाकर बेचना बताया है।
पुलिस द्वारा आरोपिया से 516 ग्राम (लगभग आधा किलो) “ब्राउन शुगर” एवं 48 लाख 50 हजार नगद ,इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा विधिवत जप्त कर गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
पुलिस टीम – उक्त सराहनीय कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र चौहान, उपनिरीक्षक राजेश रघुवंशी, उपनिरीक्षक अमित कटियार सहायक उपनिरीक्षक मंगलेश्वर सिंह,सहायक उपनिरीक्षक अविनाश दिवाकर, प्रधान आरक्षक राकेश, प्रधान आरक्षक नीरज सिंह, प्रधान आरक्षक संतोष, प्रधान आरक्षक सुधीर , प्रधान आरक्षक तनमय, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र , आरक्षक संजय बारोड, आरक्षक मोहन भदौरिया , आरक्षक इंदर सिहं, आरक्षक अमृतलाल, आरक्षक अजय, आरक्षक अमित,आरक्षक विपिन,महिला आरक्षक रेणुका की महत्वपूर्ण व उल्लेखनीय भूमिका रही।
आरोपिया का नाम : (1). सीमा नाथ निवासी नाथ मोहल्ला,अहीरखेड़ी इंदौर
पूर्व में गिरफ्तार आरोपी – रवि उर्फ काला रघुवंशी निवासी – पंढरीनाथ इंदौर
जप्त माल का विवरण : -516 ग्राम (लगभग आधा किलो) “ब्राउन शुगर” एवं 48 लाख 50 हजार रुपये नगद ,इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा जप्त ।
👉 क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा इस वर्ष अब तक 72 प्रकरणों में 130 आरोपियों को गिरफ्तार कर ब्राउन शुगर 1.150 किलो ग्राम, एमडी ड्रग्स- 1.60 किलो ग्राम, गांजा – 66 किलो ग्राम,चरस- 1.049 किलो ग्राम, कोडिन सिरप- 5640 नग बोटल , अल्फ़्ज़ोलम टेबलेट 933315 टेबलेट, डोडाचूरा- 10 किलो ग्राम कुल कीमती करीबन 5 करोड़ का अवैध मादक पदार्थ जप्त किया गया।