·        मृतिका के पति और उसकी दूसरी पत्नी ने मिलकर की थी हत्या की साजिश, सुपारी देकर करवाई थी हत्या।

 

·        आरोपियों के षड़यंत्र में शामिल हो, सुपारी किलर ने दिया था घटना को अंजाम ।

 

·        मृतिका के पति और उसकी दूसरी पत्नी सहित 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर, घटना मे प्रयुक्त देशी पिस्टल, जिंदा कारतुस, मोटरसायकल, कार एवं मोबाईल किये पुलिस ने जप्त ।

 

 

इंदौर- पुलिस थाना कनाडिया क्षेत्रांतर्गत दिनांक 14.08.25 को कनाड़िया गांव की एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत की सूचना मिलीं थी, जिस पर मर्ग 54/25 धारा 194 पंजीबद्ध कर जाँच में लिया गया। मृतिका की पहचान रानी पति ईश्वर उम्र 28 साल नि. ग्राम कनाडिया के रूप में हुई। मृतिका रानी के पी.एम. पर सिर में बंदूक की गोली लगी होने से मृत्यु होना लेख किया गया, जिसके आधार पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया।

उक्त अंधेकत्ल के आरोपियों को ज्ञात कर गिरफ्तारी करने व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस आयुक्त इंदौर द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस उपायुक्त जोन –02 श्री हंसराजसिंह व अति. पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्री अमरेन्द्रसिंह के मार्गदर्शन तथा सहायक पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुंदनसिंह मंडलोई के निर्देशन मे थाना प्रभारी कनाडिया द्वारा एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर टीम गठित की गई।

 

पुलिस कार्यवाहीः- वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी द्वारा अलग-अलग टीमें बनाई गयी, घटना स्थल का एफएसएल टीम के साथ निरीक्षण किया गया। इस दौरान मृतिका के मायके पक्ष एवं ससुराल पक्ष के परिजनों के कथन लेख किये गये जिसमें पता चला कि मृतिका रानी की शादी 2014 में ईश्वर सोनगरा निवासी ग्राम कनाडिया से हुई थी। जिनके दो बच्चे है एक लड़की 07 साल व एक लडका 05 साल का है। शादी के कुछ 05-07 साल तक तो सब ठीक रहा था। इसके बाद पति-पत्नी का आये दिन छोटी छोटी बातो पर विवाद होता था, जिसका कारण मृतिका के पति ईश्वर सोनगरा ने किसी तोषिका नाम की महिला से दूसरी शादी भी कर ली थी।

उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने विस्तृत जांच पड़ताल की, घटना स्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटैज खंगाले व तकनीकी साक्ष्यों आदि के आधार पर संदेहियों की तलाश कर घटना कारित करने वाले आरोपीयों की पहचान सुनिश्चित कर सफल कार्ययोजना से उक्त अंधे कत्ल के आरोपियों की गिरफ्तारी करने मे सफलता हासिल की है। कनाडिया पुलिस ने उक्त घटना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों- (1) ईश्वर सोनगरा  निवासी ग्राम कनाडिया इंदौर, (2)   तोषिका  निवासी ग्राम कनाड़िया इंदौर, (3) अमन मिमरोट निवासी गणराज नगर खजराना इंदौर ए (4) मोहम्मद समद निवासी गोसिया मंदिर के सामने खजराना इंदौर, (5) मुजफ्फर खान निवासी गांधी ग्राम कालोनी खजराना इंदौर को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरूद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 बरामदगी- दो देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक कार, एक मोटर सायकिल, 05 मोबाईल

 तरिका-ए-वारदात – मृतिका के पति ईश्वर सोनगरा एवं उसकी दूसरी पत्नी तोषिका ने रानी सोनगरा को अपने रास्ते से हटाने के लिये उसे मारने के लिये एक माह पहले से योजना बना रहे थें। और इसी के तहत योजनाबद्ध तरीके से षडयंत्र पूर्वक सुपारी देकर शूटर के माध्यम से रानी को मौत के घाट उतार दिया।

 पुलिस टीम – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डॉ. सहर्ष यादव, उनि दीपक पालिया, उनि सचिन आर्य, प्रआर शिवकुमार, प्रआर महेश, आर. मनोज पटेल, आर. जंगजीत जाट, आर अमित भदौरिया आर. नीरज जाट, आर. रामभजन गुर्जर, आर दीपक , म आर ममता, लक्ष्मी, मोना व सायबर सेल आर प्रवीण, आर शशीकांत की सराहनीय व महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content