पूर्व अपराधियों को अब अपराध न करने की चेतावनी देकर, दिए यलो नोटिस।

 इंदौर- शहर में अपराधों पर नियंत्रण तथा आगामी त्योहारों को देखते हुए आदतन अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। जिसके परिपेक्ष्य में नगरीय जोन 3 के डीसीपी श्री हंसराज सिंह ,एडीसीपी श्री राम सनेही मिश्रा द्वारा सभी एसीपी को अधिक से अधिक बाउंड ओवर की कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया । बाद इसके येलो नोटिस बनवाये गए एवं जिन्हें बाउंड ओवर किया सभी को तमिल करने के लिए निर्देशित किया ।

क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश रहे इस हेतु पुलिस लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर रही हैं ।

इसी दिशा में पूर्व में किए अपराध पर से थाना क्षेत्र में विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट के द्वारा फाइनल बाउंड ओवर किए गए व्यक्तियों को येलो नोटिस तमिल कराए जा रहे है और ये समझाइश सहित चेतावनी दी है कि, यदि आपके द्वारा कोई अपराध फिर से किया जाता हैं तो बाउण्ड ओवर उल्लंघन की कार्यवाही की जायेगी अर्थात् जेल भेजा जाएगा एवं जमानत की राशि जप्त की जाएगी ।

 

इसी दिशा में आज थाना बाणगंगा पर 45 ऐसे व्यक्ति जो पूर्व में अपराध कर चुके है या जिनके विरुद्ध शिकायत की ये भविष्य में परिशांति भंग कर सकते हैं उनको बुलाकर यलो नोटिस तामील कराए गए ।

 

आने वाले दिनों में रेड नोटिस भी तमिल कराये जाएंगे, ये आदतन अपराधीयों के लिए जारी किए जाते हैं ।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content