• गैंग के सदस्य केयर सेंटर चलाने की आड में जरूरतमंद लोगो से संपर्क कर, करते थे बच्चों की खरीदी बिक्री

 

  • बुजुर्ग लोगो की देखभाल के नाम पर मुख्य भूमिका में महिलाएं चला रही थी गैंग

 

इन्दौर शहर में अपराधों तथा अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं संम्पती संबन्धी अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने के दिशा निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये है।  जिसके तारतम्य मे पुलिस उपायुक्त जोन-4 डॉ ऋषिकेश मीणा द्वारा नगरीय जोन 4 के थाना रावजी बाजार पर बच्चों को बेचने वाले गिरोह की प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु अति. पुलिस उपायुक्त जोन-04 श्री दीशेष अग्रवाल व सहायक पुलिस आयुक्त श्री विजय चौधरी को निर्देशित किया गया जिसके पालन मे थाना प्रभारी उमेश यादव को तत्काल उचित वैधानिक कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश प्रदाय किये गये।

तदुपरांत वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के अनुक्रम में थाना रावजी बाजार इंदौर पर अपराध पंजीबंद कर एक टीम गठित कर योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही के लिए लगाया गया और एक क्राइम ब्रांच की टीम भी लगाई गई।

 

थाना रावजी बाजार पुलिस टीम एवं क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये बच्चा बेचने एवं खरीदने वाली गैंग की 06 महिलाएँ व 03 पुरूष सदस्य 1. प्रमिला  साहू, 2. वंदना मकवाना, 3. पूजा वर्मा 4. नीलम वर्मा 5. नीतू शुक्ला (निवासी इंदौर) 6. रानू उर्फ पूजा नागदा 7. संतोष शर्मा 8. विजय मोगकार (निवासी उज्जैन) 9. वीरेश जाटव नि. मैनपुरी उ.प्र. को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

प्रकरण में आरोपिया सोनू बेन पुलिस अभिरक्षा में है बच्चा उसी के पास है जिससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में अन्य पूर्व में बेचे व खरीदे हुए बच्चो के संबंध में जानकारी एकत्र की जा रही है इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त अन्य आरोपियो की जानकारी एकत्र की जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर आरोपियो की माननीय न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड लेकर पुनः पूछताछ की जावेगी । प्रकरण में आरोपिया प्रिया माहेश्वरी फरार है।

 

गैंग की महिला सदस्य 1. प्रमिला  साहू नि. मयूर नगर मूसाखेडी इंदौर, 2. वंदना मकवाना नि.- टावर चौराहा इंदौर के विरूद्ध हीरानगर थाना में पैसा लेकर बच्चा बेचने के केस में जेल जाने की जानकारी मिली है। अन्य आरोपियो के भी आपराधिक रिकार्ड की जानकारी एकत्र की जा रही है।

 

पुलिस द्वारा उपरोक्त गैंग के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

 

उक्त सराहनीय कार्यवाही में निरीक्षक उमेश यादव, थाना प्रभारी थाना रावजी बाजार इंदौर, उप निरीक्षक रामकुमार रघुवंशी, उप निरीक्षक प्रेम सिंह, प्रआर 3215 प्रतिपाल, प्रआर 1609 मुकेश गायकवाड, प्रआर 1701 देवेन्द्र, आरक्षक 3629 राम लखन, महिला आरक्षक 4189 ज्योति शारदे, महिला आरक्षक 4865 अंगूरवाला क्राईम ब्रांच की टीम सउनि. अविनाश दिवाकर, सउनि. मंगलेश्वर सिंह, प्रआर. संतोष सिंह, प्रआर. राकेश कायत, प्रआर. तन्मय सिंह तोमर, आर. मानसिंह भदौरिया, आर. संजय बरोड़ का महत्वपूर्ण व उल्लेखनीय योगदान रहा ।

keyboard_arrow_up
Skip to content