सभी को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो से सम्मानित, कर इसी प्रकार पूर्ण लगन व मेहनत से कार्य करने के लिए किया प्रोत्साहित।

 

नशामुक्ति की ई शपथ के वर्ल्ड रिकॉर्ड में प्रतिभागी पुलिस थानों व पुलिस इकाइयों को भी प्रदाय किया, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स का प्रशस्ति पत्र।

 

इंदौर – नशे के विरुद्ध तथा इसके दुष्प्रभावों के प्रति जनचेतना लाने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा 15 से 30 जुलाई तक चलाये गये अभियान “नशे से दूरी है ज़रूरी”  के तहत इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा पुलिस कमिश्नर इंदौर के दिशा निर्देशन में लगातार विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर, इस अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

 

इसी अनुक्रम में इस अभियान के  सफल क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालो का सम्मान आज दिनांक 05 अगस्त 2025 को पुलिस कमिश्नर कार्यालय पलासिया में आयोजित एक कार्यक्रम में किया गया।

 

इस अवसर पर पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अति पुलिस आयुक्त (कानून /व्यवस्था) नगरीय इंदौर श्री अमित सिंह, अति पुलिस आयुक्त (मुख्या.अपराध) नगरीय इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में, इस अभियान में अपनी लगन और मेहनत से कार्य कर, इसे सफल बनाने में अपना अभिन्न योगदान देने वाले विशिष्ट व्यक्तियों व पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो से सम्मानित कर, उनके कार्यो की सराहना कर बधाई भी दी।

keyboard_arrow_up
Skip to content