- नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक होकर, लिया सभी ने नशे से दूरी रखने का संकल्प।
इंदौर – नशे के विरुद्ध तथा इसके दुष्प्रभावों के प्रति जनचेतना लाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान “नशे से दूरी है ज़रूरी” के तहत इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज दिनांक 26 जुलाई 2025 को नगरीय इंदौर के सभी ज़ोन के थाना क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमे प्रमुख निम्न है-
👉 पुलिस थाना संयोगितागंज क्षेत्रान्तर्गत थाना प्रभारी व स्टाफ द्वारा छावनी जूनी मंडी में व्यापारियों के बीच जाकर उन्हें व आम जनता नशे ड्रग्स आदि के दुष्परिणाम बताए और उन्हें नशा न करके स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया, जिस पर उन्होंने नशामुक्ति का संकल्प भी लिया।
👉 पुलिस थाना राऊ क्षेत्रान्तर्गत थाना स्टॉफ द्वारा राऊ चौराहे के व्यापारियों को नशे के हानिकारक पक्षो से अवगत करवाया और उन्हें हस्ताक्षर अभियान से जोड़कर नशा न करके स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।
👉 पुलिस थाना सराफा क्षेत्रान्तर्गत थाना प्रभारी श्री एस एस रघुवंशी व टीम द्वारा, क्षेत्र के व्यापारिक संगठनों के बीच जाकर व्यापारियों व खरीददारों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने वाले इस अभियान की जानकारी दी और नशा न करके स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।
👉 पुलिस थाना पंढरीनाथ क्षेत्रान्तर्गत थाना स्टाफ द्वारा मच्छी बाजार क्षेत्र के व्यापारियों को नशा न करके स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित कर हस्ताक्षर अभियान से जोड़ा।
👉 पुलिस थाना छत्रीपुरा क्षेत्रान्तर्गत थाना स्टाफ द्वारा गंगवाल बस स्टैंड के आसपास के व्यापारियों को नशा न करके स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित कर हस्ताक्षर अभियान से जोड़ा।
👉 पुलिस थाना तेजाजी नगर क्षेत्रान्तर्गत थाना स्टाफ द्वारा Dmart नायता मुंडला में पहुँच वहां के स्टाफ व कस्टमर्स को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी और सभी को नशामुक्ति की शपथ दिलवाकर, नशा न करके स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।
👉 पुलिस थाना आजाद नगर क्षेत्रान्तर्गत थाना प्रभारी श्री तिलक तिरोले व टीम द्वारा, मूसाखेड़ी मेनरोड़ के व्यापारियों से रूबरू होकर सभी को नशे के शारिरिक व आर्थिक तथा सामाजिक नुकसान के बारे में जागरूक कर नशामुक्ति की शपथ दिलवाई।
👉 एडिशनल डीसीपी क्राइम श्री राजेश दंडोतिया व टीम द्वारा विद्या विनय बाल मंदिर स्कूल के 300, द न्यू ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल के 300 स्टूडेंट्स तथा जन विकास सोसायटी के 150 सदस्यों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया, और नशामुक्ति की शपथ दिलाकर नशा न करके स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।
👉 उनि शिवम ठक्कर व टीम द्वारा
लॉर्ड शिवा अकैडमी बाणगंगा , गुरुकुल अकादमी बाणगंगा, जेपीएस स्कूल बाणगंगा और
Elaite पब्लिक स्कूल संगम नगर में हस्ताक्षर अभियान चलाकर सभी को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया, जिससे प्रेरित होकर करीब 3000 विद्यार्थियों, शिक्षक गणों तथा वाहन चालकों ने हस्ताक्षर कर, नशामुक्ति का प्रण लिया।
उक्त अभियान के तहत शहर के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों द्वारा हर जाति और वर्ग के आम नागरिकों के बीच जाकर, उन्हें नशे के नकारात्मक पक्ष से अवगत करवाते हुए उनसे अपील की जा रही है कि, आप स्वयं भी नशे से दूर रहें और अपने आसपास के लोगों को भी नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें और इस सामाजिक बुराई को हटाने के इस अभियान में सहभागी बनें।