- आरोपियों से घटना में प्रयुक्त खटकेदार चाकू भी किया जप्त
इंदौर- पुलिस थाना चंदन नगर पर, दिनांक 24/07/2025 को फरियादी रोहित सोलंकी पिता शेर सोलंकी निवासी 70 मारुति पैलेस इंदौर इंदौर ने रिपोर्ट की, कि दिनांक 23.07.2025 को रात्रि करीब 09:30 बजे दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गणेश बंजारा के साथ मारपीट की गई तथा चाकू से जानलेवा हमला कर भाग गए है। फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर थाना चंदन नगर पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त जोन-04 डॉ. ऋषिकेश मीणा व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ज़ोन-04 श्री दीशेष अग्रवाल के दिशा निर्देश पर सहायक पुलिस आयुक्त अन्नपूर्णा श्री शिवेन्दु जोशी द्वारा थाना प्रभारी चंदन नगर के नेतृत्व में 2 टीमें गठित की गई जिनके द्वारा 24 घंटे के भीतर ही अज्ञात आरोपियों की पहचान कर उनको हिरासत में ले लिया है।
गिरफ्तार आरोपी-
- अभिषेक धाकडा उर्फ दरबार निवासी ग्राम भोनखेड़ी जिला हरदा वर्तमान पता अभिजीत नगर सिरपुर काकड़ इंदौर
- एक नाबालिग जिसकी आयु 16 वर्ष है ।
घटना में प्रयुक्त खटकेदार चाकू जप्त किया गया ।
मजरूह गणेश बंजारा पिता अभय सिंह बंजारा निवासी 297 मारुति पैलेस इंदौर की इलाज के दौरान एम वाय अस्पताल में मृत्यु हो गई जिस पर प्रकरण में धारा 103 बीएनएस (धारा 302 आईपीसी ) की वृद्धि की गई ।
प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी चन्दन नगर निरीक्षक इन्द्रमणि पटेल,उनि सौरभ कुशवाह, प्रआर बलराम, प्रआर स्वदीप सिंह, आर सुनील , आर विकाश , आर धीरज पांडे , आर प्रकाश रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।