• नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत, इंदौर पुलिस कमिश्नर द्वारा किया गया, नशे के विरुद्ध जागरूकता गीत के वीडियो का लोकार्पण।

 

  • डीसीपी (क्राइम) श्री राजेश कुमार त्रिपाठी ने गीत के माध्यम से दिया ये संदेश कि, चाहे कितनी भी हो मजबूरी.. नशे से दूरी है जरूरी….।

 

इंदौर – नशे के विरुद्ध तथा इसके दुष्प्रभावों के प्रति जनचेतना लाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे “नशे से दूरी है ज़रूरी” अभियान के तहत, इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा नित नए प्रयास कर विभिन्न  जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

 

इसी अनुक्रम में नशे के विरुद्ध जागरूकता के लिए डीसीपी क्राइम श्री राजेश कुमार त्रिपाठी द्वारा एक गीत जीवन को नशे का गुलाम न करो  गाया है, जिसके अवेयरनेस वीडियो को आज दिनांक 22 जुलाई 2025 को पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए लोकार्पित किया गया।

 

इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर द्वारा कहा कि इंदौर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध जनजागृति हेतु हर जाति और वर्ग के आम नागरिकों के बीच जाकर, उन्हें नशे के नकारात्मक पक्ष से अवगत करवाते हुए उनसे अपील की जा रही है कि, नशे से स्वयं तो दूर रहें और अपने आसपास के लोगों को भी नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें।

keyboard_arrow_up
Skip to content