• शातिर वाहन चोर गैंग बुलैट व महंगी मोटरसाईकिलो को ही बनाते थे, अपना निशाना

 

  • आरोपियों से चोरी की 10 मोटरसाईकिल जिनमे- 04 बुलैट, 01 पल्सर, 03 स्प्लेंडर, 01 साईन, 01 अपाचे कुल कीमती लगभग 14 लाख रुपये कीमत की गाड़िया पुलिस ने की जप्त ।

 

  • आरोपियो से इंदौर के थाना भंवरकुआ व राजेन्द्र नगर सहित धार के थाना धामनोद क्षेत्र से चुराई मोटरसाईकिले भी की बरामद।

 

  • वाहन चोर गिरोह से मँहगी मोटर साईकल सस्ते दामो में खरीदने वाले, खरीददारो को भी बनाया आरोपी

 

इंदौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। जिसके परिपेक्ष्य में शहर के भँवरकुआ आसपास के थाना क्षेत्र से हो रही महंगी मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं पर पुलिस उपायुक्त नगरीय जोन-4 श्री डॉ. ऋषिकेश मीणा द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नगरीय जोन- 4 श्री दिषेश अग्रवाल व सहायक पुलिस उपायुक्त जूनी इन्दौर श्री विजय चौधरी को विशेष कार्ययोजना बना कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना भंवरकुआं ने मोटर साईकिल चुराने वाली बाग टाण्डा (धार) की गैंग को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

 

क्षेत्र में चोर गिरोह को पकडने एंव दो पहिया वाहनो की बरामदगी हेतु एक विशेष टीम गठित कर लगातार सूचनाए एकत्रित कर संदिग्ध व्यक्तियो / आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु प्रयास कर रही थी इसी कडी में पुलिस थाना भंवरकुआ को एक महत्वपूर्ण सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये बाग-टांडा जिला धार के वाहन चोर गिरोह के 01 सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है व वाहन चोर गिरोह के अन्य सक्रिय सदस्य फरार है, जिनको भी पकड़ने के प्रयास जारी है ।

 

वाहन चोर गिरोह के पकड़े गए सक्रिय सदस्य निम्न –

बयार राज  कर्मा  नि. के इलाईट हास्टल पिपलिया राव इंदौर स्थायी पता ग्राम राजपुर तह. राजपुर जिला बडवानी ।

 

वाहन चोर गिरोह के अन्य सक्रिय फरार सदस्य –

लक्ष्मण  बघेल निवासी बाग

दीपक लोधी निवासी बाग

सुनील बघेल निवासी बाग

 

वाहन चोर गिरोह से मँहगी मोटर साईकल खरीददार आरोपी निम्न है:-

1 . रोहित  वायकर नि. ग्राम पानसेमल जिला बड़वानी ।

  1. गोलू पंवार नि. ग्राम पानसेमल जिला बड़वानी ।
  2. यश डाबर  नि. देवझिरी कालोनी सेधवा जिला बड़वानी
  3. भावेश अहिराव  नि. नेहा पार्क नंदूरबार महाराष्ट्र ।

 

पकडे गये आरोपी से विस्तृत पूछताछ करने पर इनके व्दारा इंदौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रो से एंव अन्य स्थानो से चोरी किये गए निम्नलिखित 10 दो पहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया है

 

— बरामद वाहनो की सूची निम्नानुसार है…..

1.अप.क्र. 308/25 धारा 303 (2) बीएनएस मे चोरी गई बुलेट मो.सा.MP09VU0058

  1. अप.क्र. 349/25 धारा 303(2) बीएनएस मे चोरी गई बुलेट मो. सा. MP09XA5112,
  2. अप.क्र. 739/25 धारा 303 (2) बीएनएस मे चोरी गई मो. सा. स्पलेण्डर MP09NZ4527
  3. अप.क्र. 740/25 धारा 303 (2) बीएनएस मे चोरी गई मो.सा. स्पलेण्डर MP09DB1959

5 अप.क्र. 741/25 धारा 303 (2) बीएनएस मे चोरी गई मो.सा. अपाची क्र. MP09XB5838

  1. थाना राजेन्द्र नगर के अप.क्र. 239/25 धारा 303 (2) बीएनएस मे बुलट MP09VT0722
  2. थाना धामनोद में चारी मोटरसाईकल पल्सर वाहन क्रंमाक MP 11 ZD 8175 ।

 

व अन्य चोरी की 01 बुलेट व 02 स्प्लेंडर, 01 साईन मोटरसाईकिल बिना नंबर जप्त की गई है जिन्हे जप्त कर मालिको का पता किया जा रहा है।

जप्त मश्रुका 10 मोटरसाईकिले कीमती 14.00 लाख रुपये ।

 

उपरोक्त चोरी किये गये दोपहिया वाहनों को आरोपियों व्दारा चोरी करने के पश्चात अलग-अलग शहर नासिक (महाराष्ट्र) व शहर सेंधवा, बडवानी, पानसेमल में विभिन्न स्थानो बेचना व छिपाना बताया जिन्हें आरोपियों के बताए अनुसार छुपाये गए स्थानो व खरीददारो से पुलिस टीम व्दारा बरामद किया गया है। पकडे गए आरोपियों से पूछताछ में इनके साथियो के बारे में खुलासा हुआ है जिनसे 10 अन्य वाहनों का खुलासा हुआ है जो इंदौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से दो पहिया वाहन चोरी किये है। आरोपियो से चोरी किये गये मोटर सायकल कुल 10 कीमती 14.00 लाख के वाहन बरामद किया है।

प्रकरण में विवेचना जारी है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा गैंग के अन्य साथियों व वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।

 

उक्त घटनाओ में पकडे गये वाहन चोर के गैंग के सदस्य से पूछताछ करने पर बताया की मैं अपने साथियो के साथ इलाईट हॉस्टल पिपलियाराव इंदौर में किराये का रूम लेकर दिन में चोरी के उद्देश्य से रैकी करते थे एंव रात्रि  के समय पर रैकी किये स्थानो पर घटना को अजाम देते थे ।

 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भँवरकुआं निरीक्षक राजकुमार यादव, उनि देवेन्द्र मिश्रा, प्रआर. 1988 पवन दीवान, आर. 3949 रविकांत, आर. 1637 शिवपाल सिंह व सायवर सेल के आर. 2570 गौरव, आर. 3495 अरविंद की सराहनीय भूमिका रही।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content