• आरोपियों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।

 

इंदौर- शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा क्षेत्र में रात्रि में युवक से मारपीट करने वाले बदमाशों को पकड़ा गया है।

पुलिस थाना तिलक नगर पर दिनांक 07.07.25 को फरियादी अंकित शाह पिता शंकर शाह निवासी बंगाली कॉलोनी कनाडिया रोड इंदौर ने रिपोर्ट किया कि मैं रात करीब 1:00 बजे बंगाली ब्रिज के नीचे से अपने घर जा रहा था तभी वहां मिले दो अज्ञात लड़कों ने उसके साथ बिना कारण से मां बहन की गलियां देकर बेल्ट से मारपीट की थी। रिपोर्ट पर थाना तिलक नगर पर अपराध बी एन एस का काम कर विवेचना मे लिया  गया ।

थाना तिलक नगर पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर सूचना के आधार पर तुरंत आरोपियों पहचान मुकुल बोरासी एवं यश उर्फ भोला के रूप में हुई। पुलिस टीम ने पतारसी कर आरोपी यश उर्फ भोला  उनि संविद नगर जिसने बेल्ट से फरियादी के साथ मारपीट की थी को पकड़ा गया है और उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही हैं।  प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

उक्त कार्यवाही में  निरी. मनीष लोधा, प्र आर लक्ष्मण मीणा, प्र.आर. रोशन यादव, भोला यादव,  एवं अंबिका पटेल की भूमिका सराहनीय रही।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content