- प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों/कर्मचारयों ने कंट्रोल रूम का भ्रमण कर सीखी, डायल-100 सेवा, CCTV सर्विलांस के साथ कंट्रोल रूम संचालन की कार्यवाही।
इंदौर – इंदौर पुलिस द्वारा पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों की कार्यदक्षता को और बेहतर करने के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देशन मे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में समय-समय पर किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में पीआरटीएस इंदौर मे संयुक्त बुनियादी ग्रेड-03 रेडियो कम्युनिकेशन कोर्स-09 में प्रशिक्षणरत पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियो को फील्ड एक्सपोजर प्रदान करने के लिए 07 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन इंदौर पुलिस कमिश्नरेट के कंट्रोल रूम में किया गया ।
उक्त प्रशिक्षण के तहत अति. पुलिस उपायुक्त (सुरक्षा) श्री प्रमोद सोनकर व सहायक पुलिस आयुक्त (कंट्रोल रूम) श्री सुभाष सिंह के मार्गदर्शन में कंट्रोल रूम के पुलिस अधिकारियेां ने पीआरटीएस इंदौर मे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियो को पलासिया चौराहा स्थित पुलिस कमिश्नरेट के कंट्रोल रूम इंदौर का भ्रमण कराया गया।
पुलिस कंट्रोल रुम भ्रमण के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियो को, कंट्रोल रूम इंदौर वके उनि (रे) श्री हरबख्श यादव , सउनि (रे) श्री ललित अवचरे , आरक्षक देवेश शर्मा, आरक्षक राजपाल ने पुलिस कमिश्नरेट की कार्यप्रणाली के बारें में बताते हुए, डायल-100, सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम, 112-इमरजेंसी एप्लिकेशन और पुलिस की विभिन्न हेल्पलाइन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस कंट्रोल रुम की संरचना, कंट्रोल रुम की दैनिक कार्यवाही, जिले मे होने वाले कार्यक्रम, प्रदर्शन/ जुलूस आदि के दौरान रेडियो ऑपरेटर द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के बारे में भी बताया। पुलिस की कार्यप्रणाली के संबंध में प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा कई सवाल पूछें, जिसकी उन्हें उचित जानकारी प्रदान कर उनकी जिज्ञासाओ का शमन किया।
उक्त प्रशिक्षण में मध्यप्रदेश व इंदौर रेडियो के प्रशिक्षणार्थियों के साथ मेघालय पुलिस (NEPA) के 04 प्रशिक्षु पुलिसकर्मी भी सम्मिलित हुए और उन्होंने भी इंदौर पुलिस की कार्यप्रणाली से रूबरू होकर, प्रशिक्षण प्राप्त किया।