- महिला आरोपी भी है, शातिर बदमाशो की गैंग की सदस्य, जो काम मांगने के बहाने करती है घरो की रैकी, और फिर सब मौका पाकर देते है चोरी व नकबजनी की वारदात को अंजाम।
- आरोपियों ने फरियादी के घर से की थी, नगदी 7 लाख रुपये की चोरी ।
- पुलिस ने कई सी.सी.टी.व्ही. फुटैज खंगालकर किया नगदी चोरी की घटना का खुलासा
- आरोपियो के कब्जे से नगदी 4 लाख 60 हजार रुपये व चोरी के रुपये से खरीदी बुलैट मोटर साईकल कीमती 2 लाख 15 हजार सहित कुल 6 लाख 75 हजार माल किया जप्त।
- शातिर महिला ने चोरी के रुपयो से अपने विशेष मित्र के लिये खरीदी थी नई बुलैट मोटरसाईकल, और अपने महंगे शौक पर खर्च किये थे चोरी के रुपये ।
इन्दौर– शहर में चोरी व नकबजनी एवं संपत्ति संबंधी अपराधों में अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं।
पुलिस थाना भंवरकुआं क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 25/06/2025 को रेस्टोरेंट व्यवसायी फरियादी ललित शिवानी पिता अजय कुमारी शिवानी निवासी विद्या नगर भँवरकुआं इन्दौर के घर पर नगदी 7 लाख रुपये की चोरी की घटना हुई थी, जिसकी रिपोर्ट फरियादी ने की थी। जिस पर से थाना भँवरकुआं इन्दौर पर अपराध धारा 303(2) भा.न्या.सं. का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया ।
क्षेत्र में चोरी, नकबजनी व संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नगरीय जोन-4 श्री आनंद यादव व सहायक पुलिस उपायुक्त जूनी इन्दौर श्री विजय चौधरी द्वारा उक्त घटना पर थाना प्रभारी भँवरकुआं निरीक्षक राजकुमार यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर निर्देशित किया गया। पुलिस टीम ने फरियादी के घर से हुई नगदी चोरी के घटनास्थल व आसपास के सीसीटीव्ही फुटैज खंगालते घटना में आये हुलिये के संदिग्ध बदमाशों की पहचान की गई। उक्त संबंध में दिनांक 27.06.2025 को सी.सी.टी.व्ही में दिखाई दे रहे संदिग्ध बदमाशो सहित उनकी महिला साथी को पकड़ा। पकडे गये बदमाशो की पहचान 1. महेन्द्र केवट निवासी जिला उदयपुर (राजस्थान) हाल निवास इन्दौर व 2. राघव केवट निवास जिला डुंगरपुर (राजस्थान) हाल निवास इन्दौर व महिला साथी लता कीर निवासी जिला उदयपुर (राजस्थान) हाल निवास इन्दौर, के रुप में हुई।
बदमाशो से पूछताछ करते बताया कि, फरियादी के घर महिला साथी लता कीर को घरेलु काम मांगने के बहाने भेजकर रैकी करने के बाद फरियादी के घर से नगदी रुपयो की चोरी की थी तथा नगदी रुपयो की चोरी में से आरोपी राघव केवट के व्दारा एक बुलैट मोटरसाईकल खरीदना भी स्वीकार किया है।
पूछताछ में बदमाश के व्दारा चोरी के रुपयो से महिला ने ब्यूटी पॉर्लर सहित कपड़ो की खरीदी सहित ऐशो आराम व होटलो में खर्च किया है। पकडे बदमाशो में से लता कीर के कब्जे से 3 लाख रुपये नगदी तथा महेन्द्र केवट के कब्जे से 1 लाख 60 हजार रुपये नगदी सहित महिला के मित्र बदमाश राघव केवट के कब्जे से चोरी के रुपयो से खरीदी नई बुलैट मोटरसाईकल को विधिवत जप्त कर कुल 6 लाख 75 हजार का माल बरामद किया है । पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। बदमाशो से अन्य घटनाओं के संबंध में भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।
जप्त सामान- नगदी 4 लाख 60 हजार व चोरी के रुपये से खरीदी बुलैट मोटरसाईकल कीमती 2.15 लाख सहित कुल कीमती 6 लाख 75 हजार का माल बरामद।
पुलिस टीम- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भँवरकुआं निरीक्षक राजकुमार, उप निरी. दिनेश कलेश, म.प्रआर. हेमलता, म.आर. दीपिका आर. संदीप, आर. कपिल, आर, हर्षद, साईबर सेल जोन-4 के आर. गौरव की सराहनीय भूमिका रही ।