·        दोनो महिलाये शातिर है, जो काम मांगने के बहाने करती है घऱ की रैकी और मौका पाकर कर लेती है घर का कीमती समान चोरी ।

 

·        आरोपियों के कब्जे से चोरी गया सोने का मंगलसूत्र, अंगूठी, चेन, कान के टॉप्स एवं नगदी बरामद।

 

·        पुलिस ने कई सी.सी.टी.व्ही. फुटेज खंगाल , लिया आरोपी  महिलाओं को गिरफ्त में।

 

 इंदौर शहर मे चोरी, लूट, डकैती एवं संपत्ति संबंधी अपराधों में  अंकुश लगाने एवं आरोपियों की पहचान कर तत्काल विधिसम्मत कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में हीरानगर पुलिस द्वारा घर में घुसकर चोरी करने वाली 02 महिलाओ को गिरफ्तार कर चोरी गयी सम्पत्ति सोने का मंगलसूत्र, अंगूठी, चेन, कान के टॉप्स एवं नगदी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।  

 

             दिनांक 24.06.2025 को फरियादी द्वारा थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि मेरे घर की लकड़ी की अलमारी मे मेरी व मेरी पत्नी का सोने का मंगलसूत्र, अंगूठी, चेन, कान के टॉप्स एवं नगदी रखकर दिनांक 23.06.25 को सुबह 08.00 बजे बैंक ड्यूटी करने चला गया शाम करीब 06.00 बजे मेरी पत्नी ने मुझे फोन कर बताया कि आपने जो रकम एवं नगदी अलमारी मे रखे थे वो नहीं मिल रहे है, मै घर पहुचा तो मेरी पत्नी ने बताया कि शाम को एक अपरिचित लडकी अपने घर आयी थी जो कह रही थी कि मै झाडू पोछा का काम करती हूँ तथा गलती से अपना सूटकेस घर छोडकर चली गयी मुझे शंका है, कि मेरे घर पर जो लड़की आई थी वो समान चुरा कर ले गयी है। फरियादी की रिपोर्ट पर से तत्काल थाना हीरानगर पर अपराध धारा 305 बी.एन.एस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

              घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये तत्काल थाना प्रभारी हीरानगर द्वारा पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया जाकर, घटना स्थल के सी.सी.टी.व्ही. फुटेज चेक किये तथा संदेहियों से पूछताछ की। इसी कड़ी में दिनांक 25.06.25 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सी.सी.टी.व्ही में दिखाई दे रही महिलाये संदिग्ध हालत मे खड़ी है, जिस पर से तत्काल पुलिस टीम का गठन किया जाकर मुखबिर के बताये स्थान एवं उसके हुलिये से अवगत कराकर बताये स्थान पर रवाना किया गया, जहां पर 02 महिलाये संदिग्ध हालत में खड़ी थी, जो पुलिस को देखकर भागने लगी, जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा गया उनके नाम पता पूछने पर सोनम कुमावत एवं प्रिती बैरवा बताया। आरोपियो से उक्त अपराध के सम्बंध में कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसने दिनांक 25/06/2025 को घर से चोरी की घटना कारित करना स्वीकारा।

आरोपियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्यवाही कर उनके कब्जे से सोने की चेन, कान के टॉप्स, मंगलसूत्र, अँगूठी एवं नगदी बरामद की। आरोपियों से उक्त घटना के अतिरिक्त अन्य घटनाओ के संबंध मे भी पूछताछ की जा रही है। जिससे अन्य घटनाओं के संबंध में भी खुलासा होने की संभावना है।

 

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण –

 

1.   सोनम उर्फ सोना कुमावत  नि.  स्कीम नंबर 78 थाना लसुड़िया जिला इंदौर।

2.   प्रिती  बैरवा नि.  चितावद पालदा थाना भंवरकुआ जिला इंदौर।

 

    उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी. पी.एल. शर्मा, प्र.आर. सौरभ, आर. राघवेन्द्र सिंह, म.आर. अल्का, म.आर. मंजू, आर. जगदीश, आर. विश्वरतन की सराहनीय भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content