- घटना में सरगना को किया गिरफ्तार जो पूर्व में जा चुका है हत्या के आरोप में जेल।
- मामले में अब तक 4 आरोपी व उनका एक नाबालिग साथी गिरफ्तार, जिनसे घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल भी जप्त।
- पकड़े गए सभी आरोपी है आदतन अपराधी, जिनके विरुद्ध पंजीबद्ध है पूर्व के कई अपराध।
- आरोपियों के विरूद्ध प्रस्तावित है जिलाबदर कार्यवाही व गैंग की हिस्ट्रीशीट तैयार की जा रही
इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में एसीपी परदेशीपुरा श्रीमती हिमानी मिश्रा के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा क्षेत्र में पिछले सप्ताह घटित पेट्रोल बम फेंकने की घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
घटना का विवरण- दिनांक 13/06/2025 व 14/06/2025 की मध्यरात्रि करीब 22.30 बजे रोड नंबर 9 परदेशीपुरा पर दो अज्ञात बदमाशों द्वारा एक बिना नंबर की मोटरसायकल से पेट्रोल बम में आग लगाकर बारूद व लोहे की कील से भरे सुतली के देशी बम फेंककर आगजनी कर सूचनाकर्ता लोकेश खोपडे के घर के पास घटना की गई। सूचनाकर्ता की रिपोर्ट पर से थाना परदेशीपुरा पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन कर विस्फोटक अधिनियम का ईजाफा करते हुये थाना परदेशीपुरा पुलिस की टीम द्वारा लगातार घटनास्थल व आसपास के स्थानों के सीसीटीवी फूटेज चैक किये गये। करीब 100 से अधिक स्थानों की सीसीटीवी फूटेज व सायबर तकनीक से मामले में संदेही रोहित धनगर निवासी ग्रेण्ड ब्रिटिश पार्क देवास नाका इन्दौर को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई । जिसके द्वारा अपने भाई विशाल धनगर व दोस्तों को साथ लेकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।
घटना को अंजाम देने के लिये रोहित धनगर, विशाल धनगर द्वारा योजनाबद्ध तरीके से दोस्त साहिल उर्फ चेरी, लक्की उर्फ गप्पी, जयेश उर्फ लक्की व एक नाबालिग के साथ मिलकर दो बाहरी बदमाशों को मोटरसायकल देकर स्थान बताकर घटना को अंजाम दिया गया। मामले में 04 आरोपी- (1)रोहित धनगर निवासी ब्रिटिश पार्क देवास नाका इन्दौर (हत्या सहित पूर्व के 13 अपराध),
(2) जयेश उर्फ लक्की चावडा निवासी स्कीम नंबर 78 विजयनगर इन्दौर (पूर्व के 02 अपराध),
(3) साहिल उर्फ चेरी राजभर निवासी लसुडिया मोरी इन्दौर (पूर्व के 04 अपराध)
व (4) लक्की उर्फ गप्पी सोलंकी निवासी लसुडिया मोरी इन्दौर (पूर्व के 02 अपराध) (5) एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी विशाल धनगर व रोहित धनगर ने अपने साथीगण के साथ पहुँचाने की नीयत से अपने अज्ञात 02 साथियों को भेजकर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिलावाया है। वर्तमान में विशाल धनगर फरार है जिसकी गिरफ्तारी की जाना है। देशी बम कहाँ बनाये व किससे लिया के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।
अपराधियों ने अत्यंत चालाकी से घटना को अंजाम देने की कोशिश की जिसमें आरोपिगण अन्य कपडे में आकर घटना के समय कपडे बदलकर घटनाकर पुनः वही कपडे पहनकर भाग गये ताकि पुलिस पता न कर सकें किंतु पुलिस ने लगातार फुटेज के आधार पर उनके कपडे बदलने की पतासाजी कर फुटेज के आधार पर आगे बढते गये जो घटना के पश्चात आरोपी देवास बस स्टेण्ड तक गये। आरोपीगण ने स्कीम नंबर 78 में बिना नंबर की गाडी ली और देवास में वापस सुपूर्द की। आरोपी पूरे समय शर्ट पेंट पहने दिखे लेकिन घटना के वक्त पेंट टीशर्ट में घटना को अंजाम दिया गया।
घटना में प्रयुक्त वाहन आरोपी लक्की उर्फ गप्पी को दो सप्ताह पहले दहेज में मिली थी जिसे जप्त किया गया है। सभी आरोपियों की गैंग हिस्ट्रीशीट तैयार की जा रही है और जिलाबदर कार्यवाही भी प्रस्तावित है। मामले में आरोपी चिन्हित कर लिये गये हैं जिनकी जल्द गिरफ्तारी कर अवगत कराया जायेगा।
सराहनीय कार्य – उक्त पुलिस कार्यवाही में थाना प्रभारी आर० डी० कानवा, उनि दीपक जामोद, प्रधान आरक्षक आशीष कुशवाह, भूपेन्द्र भदौरिया, संतोष तिवारी, जैवेन्द्र गुर्जर, गौरव शर्मा व सायबर सेल के वरिष्ठ आरक्षक शशीकांत यादव की अहम भूमिका रही ।