आज गीता भवन चौराहे पर एक्सीडेंट में स्कूटी सवार महिला घायल हो गयी, वहां यातायात व्यवस्था सम्भाल रही महिला आरक्षक 4659 रानी, 4854 पूजा, 4586 गंगा, 4535 लता द्वारा तत्काल घायल महिला को स्कूटी पर बैठाकर एमवायएच अस्पताल ले जाया गया, जहां पर घायल महिला महिमा चावड़ा के परिजन को सूचित किया गया। महिला के परिजनो ने यातायात पुलिस की महिला आरक्षकों की सराहना कर आभार व्यक्त किया।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content