“हमारा लक्ष्य – सुगम, सुरक्षित, सुखद यातायात”
- प्रेस क्लब परिवारजनों के लिए किया गया “ट्रैफिक की पाठशाला” का आयोजन।
नगरीय इन्दौर में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर इंदौर के मार्गदर्शन में लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी श्रृंखला में दिनांक 23 मई 2025 को इन्दौर प्रेस क्लब द्वारा मीडिया परिवारजनों और उनके बच्चों के लिए एक विशेष यातायात जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में आरक्षक सुमंत सिंह कछावा (एजुकेशन विंग, ट्रैफिक पुलिस) ने “सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा” विषय पर प्रेरणादायक संवाद प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि अब जान रहा देश का हर एक बच्चा, सबसे जरूरी है सड़क सुरक्षा।
“सफर सुरक्षित होगा उसका, जिसने पथ पर चलना सीख लिया। यातायात के सरल नियमों को, जिसने जीवन में तूल दिया।”
इस अवसर पर “गुड सेमेरिटन” यानी नेक दिल नागरिक बनने के महत्व पर विशेष जोर दिया गया। बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं के समय मदद करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है, न की वीडियो बनाना। कार्यक्रम में बच्चों व परिवारजनों को ट्रैफिक अल्फाबेट्स जैसे हेलमेट, सीट बेल्ट, ट्रैफिक सिग्नल, रोड मार्किंग, लाइसेंस की प्रक्रिया, लेन अनुशासन व वाहन संचालन की सावधानियों से अवगत कराया गया।
“रोड सेफ्टी चैंपियन” मेडल उन प्रतिभागियों को दिए गए जिन्होंने पूछे गए प्रश्नों के उत्तर सही दिए। बच्चों ने न केवल यातायात नियमों को सीखा, बल्कि उन्हें अपने साथियों और अभिभावकों तक पहुँचाने का संकल्प भी लिया।
इन्दौर प्रेस क्लब महासचिव श्री हेमंत शर्मा ने कहा, “इस कार्यशाला से हमारे मीडिया परिवार को महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है। हम पेरेंट्स तक भी इन संदेशों को पहुँचाएंगे।”
कार्यक्रम में प्रेस क्लब उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी, कोषाध्यक्ष संजय त्रिपाठी, मुकेश तिवारी, अर्पण जैन, नितेश पाल, मार्टिन भाई, राजेंद्र गुप्ता, अशोक गौड़, जीतू शिवरे सहित कई सम्मानित सदस्य व परिजन मौजूद रहे। इन्दौर ट्रैफिक पुलिस और प्रेस क्लब के इस सराहनीय प्रयास से निश्चित ही इन्दौर शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम, सुरक्षित और सुखद बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।