- फरियादी के साथी गार्डों ने ही दिया था घटना को अंजाम ।
- आरोपियों के निशादेही से चोरी की गई बंदूक की बरामद ।
इंदौर शहर मे चोरी, लुट, डकैती जैसे अपराध करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस उपायुक्त जोन 02 श्री अभिनय विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस उपायुक्त इन्दौर जोन-2 श्री अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त, खजराना श्री कुंदन मंडलोई के द्वारा एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई हैं। इसी क्रम में पुलिस थाना कनाडिया ने 02 आरोपीयो को बंदूक चोरी करने की घटना में गिरफ्तार किया गया है।
दिंनाक 21/04/2025 को फरियादी प्रहलाद पटेल पिता हरिप्रसाद पटेल उम्र-40 साल निवासी-ओम साई विहार कालोनी थाना-खुडैल ने बताया कि वह केयरवेल कंपनी चेतर सेंटर इंदौर में गार्ड की नौकरी करता है। केयरवेल सिक्युरिटी कंपनी की तरफ से जुनिपर स्टेट कालोनी बढियाकीमा रोड बिचौली मर्दाना पर गार्ड (गनमैन) की नौकरी करता था। दिनाक 13/04/2025 को फरियादी डियुटी के पश्चात अपनी 12 बोर बंदूक डियुटी स्थल पर ही भूल आया था। तुरंत वापस जाकर देखा तो बंदूक रखे स्थान पर नही मिली। साथी गार्ड से पुछताछ करने पर भी कुझ पता नही चला। पर से थाना कनाडिया पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। दौराने विवेचना व सी.सी.टी.व्ही फुटेज के आधार पर पता चला कि साथी गार्डो से फरियादी का अक्सर विवाद होते रहता था। जिस पर संदिग्ध आरोपी अनंत सिंह चौहना निवासी- बिचौली मर्दाना इंदौर व ऋषिराज दुबे निवासी-बिचौली मर्दाना इंदौर से दौराने पुछताछ घटना करना स्वीकार करते हुए चोरी की गई बंदूक को बिचौली मर्दाना तालाब में फेंकना बताया। आरोपीयो की निशादेही से तालाब से उक्त 12 बोर बंदूक विधिवत्त जप्त की गई। प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
उक्त कार्यवाही में थाना कनाडिया के थाना प्रभारी निरीक्षक सहर्ष यादव, प्र.आर. 1082 श्रीदयाल पटेल, प्र.आर.838 योगेश झोपे, प्र. आर. 3837 अनिल झा, आर. 1196 जंगजीत जाट, आर.3588 मनोज पटेल, आर. 1358 अमित भदौरिया, आर. 1551 रामभजन गुर्जर आर.4045 नीरज जाट आर. पुष्पराज व साइबर सेल जोन-02 से आर. प्रवीण व आर. विनीत मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही हैं।