- बदमाशो ने लॉ कॉलेज के सामने सर्विस रोड भँवरकुआं इन्दौर पर दिया था, मोबाईल स्नैचिंग किया घटना को अंजाम …………,
- पकडे बदमाशो से स्नैचिंग किया मोबाईल फोन सहित घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल सहति 5 लाख रुपये का मश्रूका पुलिस ने किया बरामद …….
- पकडे बदमाशो से अन्य घटनाओ के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है……,
इन्दौर– शहर में अपराधों एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देश दिए गए है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त नगरीय जोन-4 श्री डॉ. ऋषिकेश मीणा द्वारा झपट्टा मारकर मोबाइल लूट, चोरी व नकबजनी करने वाले बदमाशो व इन गतिविधियों में संलिप्त के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए। निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नगरीय जोन-4 श्री आनंद यादव व सहायक पुलिस उपायुक्त जूनी इन्दौर श्री देवेन्द्र सिंह धुर्वे के द्वारा थाना प्रभारी भँवरकुआं निरीक्षक श्री राजकुमार यादव एवं उनकी टीम को निर्देशित किया गया।
घटना क्रम- दिनांक 25/04/2025 की रात्री में लॉ कॉलेज के सामने सर्विस रोड भँवरकुआं इन्दौर पर सरकारी कर्मचारी के साथ हुये मोबाईल फोन स्नैचिंग घटना की रिपोर्ट पर से थाना भँवरकुआं इन्दौर पर अप. पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया ।
प्रकरण की कायमी पश्चात वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार थाना भँवरकुआं पर पुलिस के व्दारा फरियादी के साथ हुई मोबाईल स्नैचिंग की घटना का खुलासा करते स्नेचिंग किया मोबाईल फोन बरामद कर स्नैचर बदमाशो को राहगीर आमजन के सहयोग से पकडकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, मोबाईल फोन स्नैचिंग घटना कारित करने वालो बदमाशो की पहचान 1- संजय बघेल व 2- अनिल बघेल दोनों निवासी ग्राम तरसिंगा थाना टांडा तहसील कुक्षी जिला धार हाल निवास त्रिवेणी नगर तीन ईमली के पास चितावद इन्दौर के व्दारा घटना कारित करना स्वीकारा जिनके कब्जे से फरियादी का स्नेचिंग किया मोबाईल फोन सहित घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल को पुलिस ने जप्त किया है । पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार बदमाशो से विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपी –
1- संजय बघेल ,
2- अनिल बघेल ,
दोनो निवासी ग्राम तरसिंगा थाना टांडा तहसील कुक्षी जिला धार हाल निवास त्रिवेणी नगर तीन ईमली के पास चितावद इन्दौर
जप्त मश्रूका-
मोबाईल फोन सहित घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल,
पुलिस टीम-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भँवरकुआं व पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही ।