इंदौर – पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अपराधों की रोकथाम करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिसके पालन में आज दिनांक 22/04/2025 को थाना प्रभारी विजय नगर निरीक्षक श्री चन्द्रकांत पटेल एवं टीम द्वारा विजय नगर क्षेत्र में स्थित “वर्की बिल्डिंग” मे सचालित ऑफिसों में कार्यरत कर्मचारियों की मीटिंग लेकर महिला संबंधी अपराधों तथा वाहन का लॉक लगाकर विधिवत पार्किंग में खड़ा करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

 

उक्त मीटिंग में करीब 250 कर्मचारी शामिल हुये जिन्हे बताया गया कि, चोरी होने वाले वाहनों में अधिकांश वाहन ऐसे होते हैं जिन्हें ठीक ढंग से लॉक नहीं किया गया होता है। वाहनों को ठीक ढंग से लॉक करने, गाड़ी की चाबी को वाहन में न छोडने के संबंध में वाहन स्वामी चालक को जागरूक किया गया तथा यह भी बताया गया कि वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं की रोकथाम में पुलिस के साथ आमजन की भी महती भूमिका होती है यदि वाहन खरीदते समय वाहन में सुरक्षात्मक उपकरण लगा लिया जाये तो वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। वाहनों में सुरक्षा की दृष्टि से जीपीएस यंत्र, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, स्टेयरिंग लॉक, गियर लॉक, कार व्हील टायर लॉक क्लॅप, पैडल लॉक, ब्रेक पैडल लॉक, क्लब पैडल लॉक के साथ ही नवीनतम सचेत करने वाली इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस के उपयोग करने हेतु वाहन स्वामियों को प्रेरित किया गया।

 

महिला सुरक्षा के संबंध में भी संस्थान में कार्यरत महिलाओं को अप्रिय घटना से बचने एवं विषम परिस्थियों में तत्काल पुलिस को सूचित कर पुलिस सहायता प्राप्त करने हेतु जागरुक किया गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content