• अभियान से प्रेरित होकर कई वाहन चालक जिम्मेदारी पूर्वक नियमों का पालन करने लगे हैं।

 

इंदौर शहर के सुगम, सुरक्षित, सुखद यातायात हेतु नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक लाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व यातायात जे वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा दिनाँक 27 मार्च से सघन यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं।

यातायात पुलिस के अधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्र, चौराहों पर भ्रमण कर यातायात व्यवस्था में लगे कर्मचारियों/ अधिकारियों को प्रति दिन दिशा निर्देश दिए जा रहे है। इस मुहिम के दौरान 27 मार्च से 21 अप्रैल तक बिना नंबर या स्टाइलिश नंबर प्लेट पर 3490 , मोडिफाइड साइलेंसर का उपयोग करने वाले 199, अनाधिकृत हूटर 40, गलत दिशा में वाहन चलाने वाले 817, तीन सवारी बैठाने वाले 521, रेड लाइट का उल्लंघन करने 1492, ब्लेक फ़िल्म 717, वाहनों में इमरजेंसी लाइट का अनाधिकृत उपयोग पर 6, अन्य धाराओं में 5459 कुल 13054 चालान नियमो का उल्लंघन करने पर बनाये गए।

आज दिनांक को गीता भवन चौराहा पर एमआईसी मेंबर श्री मनीष मामा एवं श्री राजू शर्मा जी के द्वारा सड़क सुरक्षा गीत गाकर वाहन चालकों को जागरूक किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात श्री अरविंद तिवारी एवं एसीपी यातायात श्री हिंदू सिंह मुवेल के द्वारा वाहन चालकों की सराहना कर सम्मानित किया गया ।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content