• आरोपियों ने अमेरिका में रहने वाले एनआरआई से भारत मेट्रोमोनियल वेबसाइट पर फर्जी आईडी बनाकर की गई थी ठगी।
  • आरोपियों ने मेट्रोमोनियल वेबसाइट पर इंस्टाग्राम की मॉडल गर्ल के फोटो डालकर बनाई थी फर्जी आईडी।
  • फरियादी के साथ की गई है 2 करोड़ 68 लाख रुपए की ठगी।
  • आरोपी का पुलिस रिमांड प्राप्त कर, की जा रही हैं पूछताछ ।

 

 

घटना का विवरण- आंध्र प्रदेश के रहने वाले युवक जो कि वर्तमान में अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में नौकरी करते हैं व एनआरआई हैं, उनके द्वारा शिकायत की गई थी कि भारत मेट्रोमोनियल साइट पर अज्ञात व्यक्तियों ने इंस्टाग्राम मॉडल गर्ल के फोटो अपलोड कर प्रोफाइल बनाकर फरियादी के साथ वैवाहिक रिश्ते के लिए बातचीत की तथा बातचीत के दौरान मोबाइल नंबर शेयर करके व्हाट्सएप के जरिए चैटिंग एवं कॉल पर बातचीत करते हुए फरियादी को भरोसे में लेकर उससे विभिन्न किस्तों में बहाने बनाकर रुपए प्राप्त कर लिए जो राशि लगभग 2 करोड़ 68 लाख रुपए है।

 

        शिकायत की जांच के बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपीयों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा जिला इंदौर में अपराध  पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया था जिसमें आरोपी (1).विशाल जेसवानी को अहमदाबाद से तथा आरोपिया (2).सिमरन जेसबानी को इंदौर से गिरफ्तार किया गया था।

 

प्रारंभिक पूछताछ में उक्त प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों के साथ आरोपी सिमरन का पति लव माखीजानी के द्वारा भी उक्त अपराध में शामिल होना बताया जिस पर क्राईम ब्रांच के द्वारा आरोपी (3).लव माखीजानी  निवासी शिवधाम कॉलोनी इंदौर को गिरफ्तार किया।

 

आरोपियों ने ठगी के इन पैसों से स्वयं की देनदारी चुकाना, चार एवं दो पहिया वाहनों की खरीदी एवं स्वयं व्यापारिक प्रतिष्ठानों के कार्यों में खर्च करना बताया। पुलिस द्वारा आरोपियों का रिमाण्ड प्राप्त कर, प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही व पूछताछ जारी है

गिरफ्तार आरोपी –

(3).लव माखीजानी  निवासी शिवधाम कॉलोनी इंदौर

 

जब्त माल का विवरण –

आरोपी के कब्जे से 01 कार, 01 एक्टिवा सहित अन्य सामग्री जप्त।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content