इंदौर- शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त व व्यापार में संलिप्त अपराधियो के विरुद्ध सतत निगरानी, अपराधो पर अंकुश लगाने संबंधी निर्देश पुलिस कमिश्नर इंदौर शहर श्री संतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर इंदौर शहर श्री अमित सिंह के व्दारा अपराधियो के विरुध्द कड़ी कार्यवाही एवं प्रभावी नियंत्रण कर उनकी नशे के कारोबार को ध्वस्त करने हेतु निर्देश दिये गये है। इसी परिपेक्ष्य में पुलिस उपायुक्त जोन – 4 श्री ऋषिकेश मीणा, अति. पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री आनंद यादव एवं एसीपी सराफा श्री हेमंत चौहान के व्दारा एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गयी।
इसी क्रम मे थाना प्रभारी छत्रीपुरा केपी सिंह यादव व्दारा अपनी टीम के साथ लगातार नशे के कारोबार में लिप्त लोगो पर कड़ी नजर रखी गयी। दिनांक 24.03.25 को संदिग्ध वाहनो की चेकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर गंगवाल बस स्टैंड पर छत्रीपुरा पुलिस के व्दारा चेकिंग दौरान एक आटो रिक्शा क्रमांक MP09R369 का चालक अपने आटो में पीली प्लास्टिक के थेले में दो पार्सल रखे था जो संदिग्ध होने पर उससे पार्सल के संबंध में पुछताछ करते संतोषजनक जबाब नही दिये जाने पर आटोरिक्शा में रखी दो पार्सल पीली प्लास्टिक की थेली में पेक थे को चेक करते उसमें दोनो पीली कलर की प्लास्टिक की थेली में खाकी रंग के कार्टून में भूरे रंग के छिलके मिले एक पार्सल का वजन 12.535 किलोग्राम व दुसरे पार्सल का वजन 7.255 किलोग्राम कुल वजन 19.790 किलोग्राम होना पाया गया आरोपी से उक्त मादक पदार्थ लाने ले जाने के संबंध में लायसेंस आदि के बारे में पूछते नही होना बताया। आरोपी रईस उर्फ कल्लू से उक्त मादक पदार्थ डोडा चूरा जप्त किया।
आरोपी रईस उर्फ कल्लू से उक्त पार्सलो के संबंध में पुछताछ करते बताया कि यह पार्सल उसे राहुल निवासी तहसील मनासा जिला नीमच के व्दारा जयश्री बस के कंडेक्टर सलीम खान तहसील मनासा जिला नीमच को हाथो भेजे जाना बताया। जप्तशुदा मादक पदार्थ डोडा चूरा के दो पार्सल कुल बजनी 19.790 किलोग्राम कीमती करीबन 1,50,000 रुपये व गिरफ्तार शुदा आरोपी रईस उर्फ कल्लू खाँ नि. चंदननगर इंदौर,, 2. सलीम खान नि. रामपुरा थाना रामपुरा तहसील मनासा एवं तीसरे आरोपी राहुल नि. मनासा के विरुद्ध पर आरोपी के विरुद्ध अपराध एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छत्रीपुरा निरीक्षक केपीसिंह यादव, उनि पवन कुमार नरवरे, उनि हजारीलाल मेहरा प्रआर 2828 बलराम, प्रआर 676 धर्मेंद्र, आर 3497 अरुण सिंह, आर. 2415 सिओम, आर. 351 धर्मेंद्र, आर. 3882 राजेंद्र खराड़ी की भूमिका सराहनीय रही है।