- आरोपी लग्जरी लाईफस्टाईल के शौक पूरे करने के लिये कर रहे थे ड्रग्स का धंधा।
- आरोपी करते थे ड्रग्स तस्कर के लिये सप्लायर का काम और कमीशन के आधार पर करते थे ड्रग्स सप्लाय
- पुलिस ने ड्रग्स सप्लायर की चैन ब्रेक कर आरोपियों को धरदबोचा।
इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश, पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (का./व्य.)इंदौर श्री अमित सिंह द्वारा दिये गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त ज़ोन-02 श्री अभिनव विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ज़ोन-02 श्री अमरेन्द्रसिंह के दिशा निर्देशन व एसीपी परदेशीपुरा श्री नरेन्द्रसिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा अवैध ड्रग्स तस्करी की गतिविधियों में संलिप्त 06 ड्रग्स पैडलरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
क्षेत्र में अवैध ड्रग्स की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में, थाना प्रभारी परदेशीपुरा द्वारा पृथक से टीम गठित कर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में दिनांक 12/03/2025 को पुलिस थाना परदेशीपुरा व्दारा आरोपी गुलशन नरगावें निवासी ठीकरी जिला बडवानी हाल मुकाम शिवालिक परिसर देवगुराडिया इन्दौर को गिरफ्तार किया गया था, जिससे 255 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राऊन शूगर जप्त कि गई थी तथा आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट अपराध पंजीबद्ध किया गया।
उक्त आरोपी को रिमांड पर लेकर पुछताछ पर पुलिस टीम को ड्रग्स सप्लाय के संबंध मे महत्वपूर्ण जानकारी मिली की गुलशन अन्य व्यक्तियो से भी टोकन के रूप मे मादक पदार्थ ब्राऊन शूगर देकर कमीशन के आधार पर बिकवाता है। उक्त सूचना पर जानकारी लेकर पुलिस टीम व्दारा आरोपियों (1) राजा उर्फ कचोरी श्रीवास निवासी नन्दानगर इन्दौर (2) यश उर्फ पोलार्ड कालरा निवासी एम.आई.जी. इन्दौर (3) आईवन जेराल्ड निवासी पुष्प नगर खजराना रोड इन्दौर (4) रोहन श्रीवास्तव निवासी आनन्द नगर नवलखा इन्दौर (5) आदित्य गुप्ता निवासी वैभवनगर कनाडिया रोड इन्दौर (6) राहुल पटेल साल निवासी बदनावर जिला धार हाल पिपल्याहाना इन्दौर को गिरफ्तार किया गया।
जिनसे पूछताछ करने पर बताया कि ड्रग्स का नशा करने के आदी है नशे की लत पुरी करने की नियत से सस्ते दामो पर ड्रग्स खरिदकर नशे के आदि अन्य व्यक्तियो को महंगे दामो पर बेचते थे। आरोपीगण का कृत्य एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तार कर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी आर डी कानवा, उनि दीपक जामोद, उनि अनारसिंह जाधव, प्रधान आरक्षक महेन्द्र चौधरी, आरक्षक ऋषभ, विकास, सैनिक अर्पित की अहम भूमिका रही ।