• आरोपी के कब्जे से 85 ग्राम MD Drugs (कुल मशरूका कीमत करीब 05 लाख 85 हजार रू) जप्त।

 

  • आरोपी होटल संचालन की आड़ में कर रहा था अवैध मादक पदार्थों की सप्लाई।

 

  • आरोपी स्वयं भी हैं, अवैध मादक पदार्थ का सेवन करने का आदि।

 

  • आदतन आरोपी के विरुद्ध बलात्कार, अवैध वसूली, गैर इरादतन हत्या, एक्सीडेंट जैसे 04 गंभीर अपराध पहले से है पंजीबद्ध।

 

  • आरोपी से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी (खरीदी–बिक्री) के साथ ही अन्य साथियों के संबंध में जानकारी पूछताछ पुलिस रिमांड प्राप्त कर की जाएगी ।

 

 

इंदौर शहर में अपराध नियंत्रण हेतु, इंदौर कमिश्नरेट में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनमें संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार असूचना संकलन कर कार्यवाही की जा रही हैं।

 

इसी कड़ी क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिलने मिली कि बिचौली मर्दाना में मंगल नगर स्थित Hotel “The Dezire” में अभिषेक चौरसिया नाम का व्यक्ति होटल संचालन कार्य के साथ–साथ अपने चुनिंदा ग्राहकों को ड्रग्स सप्लाई करने का कार्य भी करता है। मुखबिर सूचना के आधार पर क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा बिचौली मर्दाना में मंगल नगर स्थित Hotel “The Dezire” के कमरे से आरोपी को पकड़ा।

 

आरोपी ने पूछताछ  पर अपना नाम

 

(1). अभिषेक चौरसिया निवासी चित्रबाग कॉलोनी खंडवा रोड इंदौर

{ आरोपी 8 वी तक पढ़ा लिखा है और  “द डिजायर” होटल का संचालित करने के साथ–साथ  अन्य 02 होटल्स (होटल चंद्रगुप्त MR–10, होटल साईं पैलेस बंगाली चौराहा) भी संचालित करता था एवं नशा करने का आदि है }

 

होटल में संदिग्ध की नियमानुसार तलाशी लेते उनके पास अवैध मादक पदार्थ MD Drugs लगभग 51.85 ग्राम होना पाया गया जिसके संबंध में प्रारंभिक पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वह होटल संचालन की आड़ में अवैध मादक पदार्थ सस्ते में खरीदकर, जल्दी रुपए कमाने की नियत से अपने चुनिंदा ग्राहकों को अधिक दामों पर बेचने का कार्य करता है, जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

 

उक्त प्रकरण में आरोपी के कब्जे से 51.85 ग्राम MD Drugs  (कुल मशरूका कीमत करीब 05 लाख 85 हजार रू) जप्त कर, आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में  अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं । आरोपी से अवैध मादक पदार्थों के स्त्रोत व नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content