- आरोपी के कब्जे से 1 किलो 500 ग्राम गांजा व नगदी 90,400 रूपये बरामद ।
इन्दौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व इनकी गतिविधियों में संलिप्त ड्रग पेडलरो के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना एमआईजी द्वारा एक गांजा तस्कर को अवैध गांजे के साथ पकड़ा गया है।
वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा दिये निर्देशो के पालन में दिनाँक 05.03.2025 को शाम बीट भ्रमण करते हुए सुनसान इलाको के चेकिंग के दौरान सिंगापुर बिजनेस बिल्डिंग के पीछे अयोध्यापुरी कालोनी इन्दौर के पास एक व्यक्ति हाथ में झोला लेकर पेडो की झाडियों में छिपकर बैठा था, जो संदिग्ध होने की दशा में तस्दीक की गई तो व्यकि ने अपना नाम यश उर्फ नन्नू सिंह नि- देवगुराडिया इन्दौर का रहने वाला बताया गया। उक्त व्यक्ति का झोला चेक करने पर करीबन 1.5 के लगभग गांजा मिला जिसके सम्बन्ध में पुछताछ करने पर कोई संतोषजनक जबाव नही दिया। मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयो के अवगत कराकर एनडीपीएस एक्ट के तहत के कार्यवाही की गई।
आरोपी के यश उर्फ नन्नू के विरूध्द एनडीपीएसएक्ट एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबध्द किया जाकर आरोपी को अपराध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी के विरूध्द 17 आपराधिक मामले दर्ज है। जो इन्दौर के विभिन्न थानो पर मारपीट चोरी अवैध हथियार व नशीले पदार्थ के अपराध दर्ज है।
उक्त सराहनीय कार्य को करने मे उनि कमलसिंह रघुवंशी, प्र. आर. 569 लोकेन्द्रसिंह, प्र. आर. 3352 राजू दवाने, आरक्षक 2138 रविन्द्र कुमार, थाना पुलिस टीम की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।