- 100 से अधिक ऑटो को हटाकर, करवाई उन्हें निर्धारित स्थान पर व्यवस्थित पार्किंग।
इंदौर शहर में सुगम, सुरक्षित सुखद यातायात के लिए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन श्री अरविंद तिवारी के दिशा निर्देशन में यातायात प्रबंधन के सभी अधिकारी कर्मचारियों को अपने यातायात प्रबंधन क्षेत्र में बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
आज दिनाँक को बड़ी लाइन प्लेटफॉर्म नम्बर 4 सियागंज में नो पार्किंग क्षेत्र में ई रिक्शा, ऑटो द्वारा वाहन खड़ा कर यातायात बाधित करने पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री अरविंद तिवारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी यातायात श्री विजयकांत शुक्ला, निरीक्षक सुश्री अमिता सिंह एवं टीम द्वारा सुगम यातायात हेतु क्षेत्र का भ्रमण किया गया एवं नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा कर यातायात बाधित करने पर ई रिक्शा, ऑटो पर सख्त कार्रवाई करते हुए 100 वाहनों को हटाकर यातायात व्यवस्थित किया गया। कार्रवाई के पश्चात यातायात का संचालन सुगमता से हो सका अन्य वाहन चालकों को हिदायत दी गई कि नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा कर यातायात बाधित न करें सुगम यातायात में सहयोग करें।