• आरोपी अक्षत था ऑनलाईन खेल आर्बिट्रेज में पैसे लगाने का आदी, जिसमे हुए लॉस की भरपाई हेतु अपनाया स्नैचिंग का तरीका ।

 

  • आरोपी कई दिनो से अलग अलग थाना क्षेत्रों में स्नैचिंग की वारदात करने में था सक्रीय।

 

  • सराफा पुलिस ने आरोपी को पकडने हेतु की थी छः घंटे की प्लानींग। मात्र 06 घंटे में ही 20 ग्राम सोने की चैन के साथ आरोपी को धरदबोचा।

 

इंदौर कमिश्नरेट में अपराधों की रोकथाम एवं विभिन्न अपराधों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष सिंह द्वारा दिये गए है। उक्त निर्देश के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह एवं पुलिस उपायुक्त जोन-4 इंदौर ऋषिकेश मीना द्वारा अति. पुलिस उपायुक्त जोन-4 इंदौर आनंद यादव को निर्देशित किया गया है। उक्त तारतम्य में सहायक पुलिस आयुक्त सराफा इंदौर हेमन्त चौहान के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी सराफा निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी और उनकी टीम द्वारा चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात चैन स्नैचर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

 

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 22.02.2025 को दोपहर करीबन 04.00 बजे सहकारिता विभाग के कर्मचारी ओमप्रकाश जायसवाल डाक लगाने जा रहे थे तभी मारवाडी कन्या स्कूल के पास नलिया बाखल इंदौर में एक अज्ञात व्यक्ति मुह पर कपडा बांधे हुए पीछे से आया ओर फरियादी ओमप्रकाश जायसवाल के गले में झपट्टा मारकर गले में पहनी चैन चुरा कर भाग गया। जिसमे फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सराफा पर अप- धारा-304 का अपराध पंजीबध्द किया गया ।

उपरोक्त प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा थाना प्रभारी सराफा निरी सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में चार अलग-अलग टीमें बनाई गई जिन्होने अज्ञात चैन स्नैचर की तलाश हेतु तत्काल टीमों को  तैयार किया ,जिसमें उक्त घटना मे आरोपी के आने-जाने के फुटैज एवं आसपास के थानो में हुए इस प्रकार की वारदातों की फुटेज तत्काल कलेक्ट किये गए जिससे आरोपी का फार्वर्ड और बैक रुट तैयार किया गया. हुलिया और कद काठी समझ आने पर मुखबिर तंत्र तैयार किया गया उक्त कार्यवाही मे महज छः घंटे के भीतर ही मुखबिर सुचना प्राप्त होने पर आरोपी को सराफा पुलिस टीम ने दल बल के साथ 20 ग्राम सोने की चैन के साथ लक्ष्मीबाई औद्योगिक क्षेत्र किला मैदान के पास से धरदबोचा।  नाम पता पूछने पर अपना नाम अक्षत मालवीय   इंदौर का होना बताया एवं उक्त आरोपी से सदर अपराध में पूछताछ की गई जुर्म स्वीकार कर बताया कि घटना दिनांक को गौराकुण्ड चौराहे पर एक व्यक्ति स्कूटी पर सोने की चैन पहने जाते दिखा जिसका पीछा करते हुए नलिया बाखल पर व्यक्ति ओमप्रकाश जायसवाल का ध्यान भटका कर उसके गले पर झपट्टा मार कर चैन चुरा कर भाग गया था।

 

आरोपी अक्षत द्वारा बताया की. वह ऑनलाईन खेल आर्बिट्रेज में पैसे लगाने का आदी था जिसमें किसी भी खेल में किसी भी टीम के हारने या जितने पर भी उसका प्रॉफिट तय था किन्तु अकाउंट सिज,होने से 30 हजार रूपये अटक जाने से ओर जेब मे कोई पैसा न होने से स्नैचिंग का तरिका अपनाया जिसके तहत उक्त घटना के एक दिन पूर्व थाना पंढरीनाथ में भी स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था जो असफल हुआ था ।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैI तथा अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही हैं।

उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी सराफा निरी सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी उनि अनिल शर्मा, प्र आर सुभाष, मनोहर, दीनदयाल, आर रोहित  सचिन, केतन,  मोहित, अनुराग की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content