- बालक एवं बालिकाओ को नशे के दुष्प्रभाव तथा नशे की लत से बचने के उपाय बताये गये।
- परिजनो के माध्यम से नाबालिक बच्चो को भी नशे की लत से दूर रहने के लिये दिया गया संदेश।
- बालक एवं बालिकाओ को कभी नशा न करने की दिलाई शपथ ।
इंदौर- शहर में युवाओं व नाबालिग बालकों की नशा कर अपराध की ओर आकृष्ट होने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में, नगरीय ज़ोन-03 में नाबालिग बालको एवं युवाओं की नशे की ओर अग्रसर होने व अपराधों की तरफ आकर्षित होने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने व उन्हें जीवन जीने की एक नई दिशा हेतु एक विशेष “वर्दी से जागी नई उम्मीद’’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में पुलिस उपायुक्त जोन-3 नगरीय इंदौर श्री हंसराज सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-3 श्री रामसनेही मिश्रा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 22.02.25 को एक नशे के विरुद्ध जागरुकता अभियान का आयोजन रीगल चौराहा रानी सराय बिल्डिंग स्थित पुलिस कार्यालय के सभागार में किया गया।
उक्त कार्यक्रम में सहायक पुलिस आयुक्त हीरा नगर श्री धैर्यशील येवले व थाना प्रभारी हीरा नगर श्री पी.एल. शर्मा व काउंसिलंग समिति के अन्य सदस्य श्री रामगुलाम राजदान मनोरोग विशेषज्ञ, श्री जयसिंह परिहार सहायक संचालक चाईल्ड वेलफेयर, डाँ श्री इशहाक खान सदस्य एन.जी.ओ. (विश्व आरोग्य सेवा संस्थान), श्री रजत नागदा परामर्शदाता (मास्टर ट्रेंनर भारत सरकार), श्री रमेश शर्मा संयोजक नगर सुरक्षा समिति एवं श्री उज्जवल स्वामी द्वारा थाना हीरानगर क्षेत्र की झुग्गी एवं झोपड़ी में निवास करने वाले बालक एवं बालिकाओ को नशे केदुष्प्रभावो के बारे मे जागरुक कर सभी को नशे से दूर रहने, नशे से खराब होने वाली मानसिक स्थिति, नशे के प्रभाव से बर्बाद होने वाले परिवार आदि के संबंध मे विस्तृत रुप वीडियो फिल्मों के माध्यम से बताया गयाऔर नशे के संबंध में बच्चो के मन में जाग्रत हो रहे सभी प्रश्नो का दिया गया सार्थक जवाब।
कार्यक्रम में नशे के साथ- साथ ही शिक्षा का जीवन में महत्व एवं अच्छी शिक्षा प्राप्त कर आप किस तरह नशे से दूर रह सकते हो के संबंध में भी जानकारी देकर समझाईश दी गई।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने नशे से दूर रहने एवं कभी नशा ना करने की शपथ ली तथा इस अभियान मे पुलिस का पूरा सहयोग करने का प्रण लिया।