- इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा सायबर जागरूकता अभियान के तहत तैयार किया है, आम नागरिकों के लिए सायबर जागरूकता “गीत”
- गीत के माध्यम से बताएं है सायबर फ्रॉड के विभिन्न तरीके और उनसे बचने के लिए ध्यान रखने वाली सावधानियां।
इंदौर- सायबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, पुलिस आयुक्त नागरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा सायबर जागरूकता कार्यक्रमों को लगातार निरंतर रूप से किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में इंदौर पुलिस कमिश्नरेट के द्वारा “फर्जी कॉल से खुद को फ्रॉड से बचा” एक सायबर जागरूकता गीत भी लॉन्च किया है।
उक्त गीत में वर्तमान में प्रचलित सायबर अपराध के तरीके जैसे फर्जी कॉल कर ओटीपी मांगने, सोशल मीडिया के फर्जी विज्ञापन से प्रॉफिट ,डिजिटल अरेस्ट आदि विभिन्न प्रकार के सायबर फ्रॉड से बचाव हेतु समझाइश दी गई जिससे व्यक्ति सायबर अपराध से बच सके।
उक्त गीत को पूर्ण रूप से तैयार करने वाले मुख्य व्यक्ति निम्नलिखित है जिनके द्वारा गीत तैयार किया गया है।
लेखक – दिशा मिश्रा,
गायक – राजेश कुमार त्रिपाठी,
संगीत – आभास पाठक (oysta intertenment studio)
कॉर्डिनेटर – राम राजपूत(जर्नलिस्ट), अजीत शर्मा
वीडियो एडिटिंग – दीपक