- NSG कमांडो ने इंदौर ज़ोन के सहायक उप निरीक्षक से लेकर निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को बताई आपातकालीन स्थिति में ध्यान रखने वाली बातें और कार्यवाही।
इंदौर शहर मे किसी आतंकवादी हमले से लोगो को सुरक्षित रखने अथवा किसी आपातकालीन परिस्थिति में सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने एवं आकस्मिक परिस्थिति (कांउटर टेरिरिस्ट इंसिडेंट) के दौरान फर्स्ट रिस्पोंडर की कार्य दक्षता बढाने के लिए पुलिस मुख्यालय भोपाल के दिशा निर्देशन मे , पुलिस आयुक्त इंदौर नगरीय श्री संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन मे इंदौर पुलिस एंव इंदौर जोन की पुलिस इकाई के लिए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन आज दिनांक 04-02-25 को पलासिया चौराहा स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय सभागृह में किया गया।
उक्त कार्यशाला में नेशनल सेक्युरिटी गार्ड (NSG) के कमांडर श्री कमल श्रीवास सहित एनएसजी टीम के अन्य सदस्यगणों द्वारा पुलिस अधीक्षक एटीएस श्री जिंतेंद्र सिंह, अति पुलिस उपायुक्त मुख्यालय नगरीय श्री सीमा अलावा, सहायक पुलिस आय़ुक्त लाईन श्री सुदेश कुमार सिंह, सहायक पुलिस असयुक्त क्राइम श्री पूनमचंद यादव की उपस्थिति में इंदौर जोन के अन्य जिलों व इकाईयों- पुलिस, अग्निशमन, होमगार्ड के सहायक उप निरीक्षक से लेकर निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को किसी आतंकवादी हमला हो जाएं तो क्या करें और क्या न करें आदि बातों के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला में एनएसजी पदाधिकारियों द्वारा कांउटर टेरिरिस्ट इंसिडेंट या आकस्मिक रुप से इस प्रकार की उत्पन्न घटना के दौरान की परीस्थिति से निपटने के लिए फर्स्ट रिस्पोडंर को मौके पर पहुचकर की जाने वाली कार्यवाही के बारे मे अवगत कराया गया। साथ ही मौके पर पहुँचकर संदिग्ध व्यक्तियो की पहचान व उनके संबंध में जानकारी प्राप्त करना, उक्त हमले की तत्काल सूचना संबंधित अधिकारियों सहित प्रदेश के काउंटर टेरेरिस्ट ग्रुप और एनएसजी तक पहुचाना। संबंधित जगह/संदिग्ध वस्तुओं से लोगो को दूर करना, मौके पर से व्यक्तियो को सुरक्षित स्थान पर पहुचाना व किसी भी संदिग्ध वस्तु से लोगो को छूने से रोकना व दूर हटाना जिससे कोई की अपरिहार्य घटना को घटित होने से रोका जा सके।
इस प्रकार की घटनाओं पर क्विक रिस्पांस हेतु अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थानों, बिल्डिंग/संस्थान के संबंध में जानकारी रखे। और क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रखने के लिये अपने इंटेलिजेंस को सक्रिय रखें।