- इंदौर पुलिस की टीम ने मालवा रोज सोसाइटी की गुलाब प्रदर्शनी में पोस्टर्स/ बैनर्स व पम्पलेट्स के माध्यम से लोगों को बताई सायबर फ्रॉड से बचने वाली सावधानी।
इंदौर- सायबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, मध्यप्रदेश पुलिस के “सेफ क्लिक” जनसंवाद अभियान के परिपेक्ष्य में पुलिस आयुक्त नागरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा सायबर जागरूकता कार्यक्रमों को लगातार निरंतर रूप से किया जा रहा है।
उक्त सेफ क्लिक अभियान के तहत आज 02.02.25 को अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर श्री राजेश दंडोतिया, उनि शिवम ठक्कर, सउनि गयेन्द्र यादव व टीम के साथ मालवा रोज सोसाइटी द्वारा गांधी हाल इंदौर में लगाई गई गुलाब प्रदर्शनी में पहुँचे।
पुलिस टीम ने वहां सुंदर सुंदर गुलाबों को देखने आए करीब 1500 लोगों को सायबर जागरूकता के विभिन्न पोस्टर्स/बैनर्स व पम्पलेट्स के माध्यम से वर्तमान समय के साइबर अपराधों के प्रकारों और इनसे बचने के तरीकों की जानकारी देते हुए, , साइबर अपराध होने पर हेल्पलाइन-1930, cybercime.gov.in तथा इंदौर पुलिस की साइबर हेल्पलाइन 704912445 आदि पर किस प्रकार शिकायत करें तथा पुलिस इन पर किस प्रकार कार्यवाही करती है और साइबर अपराधों से बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखें आदि के संबंध में समझाया, और सभी को सायबर जागरूकता लाने में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया।