• शातिर महिला उसकी अपचारी बेटी और साथी पुरुष आरोपी, पुलिस थाना तिलक नगर पुलिस की गिरफ्त में।

 

  • फरियादी के घर पर काम करने के दौरान चतुराई से की थी जेवलेरी एवं कीमती घड़ियों की चोरी

 

  • सीसीटीव्ही फुटेज एवं मोबाइल स्टेटस के आधार पर की गई आरोपियों की पहचान

 

  • आरोपियों से जेवलेरी एवं घड़ियां सहित कुल कीमती करीबन 14 लाख रूपये का मश्रुका बरामद ।

 

इंदौर शहर में चोरी, नकबजनी, लूट आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त  जोन-02 श्री अभिनय विश्वकर्मा,  अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जोन-02, श्री अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुन्दन मण्डलोई के दिशा निर्देशन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा लाखों के ज्वेलरी चोरी की घटना का पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त की है।

 

पुलिस थाना तिलक नगर पर दिनांक 29.01.2025 को फरियादी अजय शुक्ला ने बताया कि वह ब्रजेश्वरी एक्सटेंशन रहते हैं एवं आर्किटेक्चर का काम करते हैं उनके घर पर रखी ज्वेलरी कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया है जिस पर थाना तिलक नगर पर अपराध पंजीकृत कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान यह तथ्य आए की उनके यहां एक बालिका काम करने आती है जिसके संबंध में जानकारी प्राप्त कर बालिका से  मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई तो उसने अपराध करना स्वीकार किया और चोरी की गई ज्वेलरी उसकी मां माधुरी को देना बताया जिस पर मां माधुरी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई एवं चोरी का माल सोने की, चैन मंगलसूत्र, जोड़ी टॉप्स, पेंडल, ब्रेसस्लेट एवं घड़ी आदि जप्त किए गए मां के द्वारा चोरी की चूड़ियां चंदा सिंह निवासी नंदा नगर को देना बताया जिसको गिरफ्तार कर उससे भी सोने की 04 चूड़ियां एवं 02 कड़े बरामद किए गए  एवं आरोपोयों को न्यायालय पेश किया जाएगा।

 

उक्त कार्यवाही में सउनि संजय चौहान,  प्रआर॰3016 मुजफर , प्र आर 3273 विश्वनाथ मप्रआर.2934 पुष्पलता, म आर. 4138 कविता की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

 

आरोपियों का विवरण-

1-     चंदा  सिंह  निवासी नंदा नगर इंदौर

2-     माधुरी  सिंह  निवासी महाराष्ट्र हाल मुकाम न्यू नगर एकता नगर इंदौर

3-     अपचारी बालिका

बरामद सामग्री का विवरण- सोने की चेन- 02 नग

डायमंड का मंगलसूत्र एवं पेंडल -01 नग, रोज गोल्ड चेन- 01 नग, सोने के टॉप्स – 01 जोड़, रोज गोल्ड डायमंड रिंग- 01 नग, डायमंड रिंग व्हाइट गोल्ड- 01 नग, कान के टॉप्स डायमंड – 03 जोड़ी, सोने की चूड़ियां- 04 नग, सोने के कड़े – 02 नग, रोज गोल्ड ब्रेसलेट- 01 नग, टाइटन रागा वॉच – 01 नग, कुल मशरुका कीमती लगभग 14 लाख

keyboard_arrow_up
Skip to content