- इंदौर पुलिस की टीम ने चमेलीदेवी इंस्टीट्यूट में स्टूडेंट्स को तथा पलासिया थाने पर आम नागरिकों को दिलवाया, हमेशा नशे से दूर रहने का संकल्प।
इंदौर पुलिस द्वारा बच्चों व महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों, विभिन्न सायबर अपराध एवं नशे के दुष्परिणामों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में लगातार विभिन्न सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक 30.01.25 को मद्य निषेध दिवस के अवसर पर, महिला सुरक्षा शाखा की पुलिस टीम चमेलीदेवी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में पहुंची।
उक्त कार्यक्रम में अति. पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) श्रीमती प्रियंका डुडवे, सहायक पुलिस आयुक्त (महिला सुरक्षा) सुश्री सोनू डाबर व अवेयरनेस टीम ने स्टूडेंट्स को नशे के दुष्परिणामों आदि के संबंध में जानकारी देते हुए सभी को हमेशा नशे से स्वयं दूर रहने और अपने परिजनों को भी इससे दूर रखने का संकल्प दिलाया गया। तथा इस सामाजिक बुराई को मिटाने के लिए जनजागृति लाने में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
पुलिस टीम द्वारा सभी को वर्तमान समय के विभिन्न प्रकार के सायबर फ्रॉड के बारे में जागरूक करने के साथ ही महिला अपराधों व उनकी सुरक्षा के लिए जो प्रावधान है से अवगत करवाते हुए, पुलिस के विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के बारें में भी जानकारी दी।
इसी परिपेक्ष्य में एक कार्यक्रम पलासिया थान परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग जिला इंदौर के सौजन्य से आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में थाना प्रभारी पलासिया श्री मनीष मिश्र, नगर सुरक्षा समिति जिला संयोजक श्री रमेश शर्मा व अन्य सदस्यों द्वारा आम नागरिकों की उपस्थिति में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले मद्य निषेध संकल्प दिवस के बारे बताया कि, इसका उद्देश्य युवाओं व समाज के सभी वर्ग में बढ़ती मद्यपान तथा मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जनजागृति लाना है। किसी भी प्रकार का नशा, हमारे जीवन मे शारिरिक, मानसिक, आर्थिक सभी प्रकार का नुकसान ही करता है और अधंकार व अपराध की ओर ले जाता है। अतः नशे से हमेशा स्वयं और अपने परिजनों को दूर रखें। हम सभी ये संकल्प लें कि नशा नही करेंगे और इस सामाजिक बुराई को मिटाने में भी योगदान देने के लिए प्रेरित किया।