• घटनास्थल की तस्दीक करने के दौरान आरोपियों ने कान पड़कर मांगी माफी कहां, अब नही करेंगे अपराध।

 

  • आरोपियों की तलाश में 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाल, पुलिस चंद घंटों में पहुँच गई आरोपियों तक।

 

इंदौर शहर मे अपराध एंव अपराधियों पर नियत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस कमिश्नर इंदौर द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में डीसीपी व एडीसीपी ज़ोन-02 के दिशा निर्देशन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना खजराना द्वारा चाकूबाजी करने वाले 02 आरोपियों को पकड़ा गया है।

 

पुलिस थाना खजराना पर फरियादी अमान ने उसके साथ आरोपियों द्वारा चाकूबाजी करने की रिपोर्ट की थी, जिस पर दिनांक 23/01/25 को अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

 

दौराने विवेचना दिनांक 24 .1.25 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना खजराना क्षेत्र में जिन लोगों ने चाकू बाजी की थी वह १)अफसर और २)शाहिद अभिव्यक्ति ग्राउंड के पीछे आर ई २ रोड के पास बैठे हैं । सूचना की तस्दीक पर पहुंच कर आरोपी अफसर  शेख व आरोपी शाहिद  को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त किया गया ।

 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनोज सिंह सेंधव, उप निरीक्षक संदीप पटेल , सहायक उप निरीक्षक प्रवेशप्रधान आरक्षक कमल प्रधान आरक्षक विजय ,आरक्षक शशांक चौधरी , शुभम सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content